जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान प्रौद्योगिकी, सूचना एवं इलेक्ट्रानिक मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व वैश्विक था और वे वास्तव में विश्व राजनीति की अमूल्य धरोहर है। उनका समावेशी जीवन दर्शन अनुकरणीय था और वे सच्चे अर्थों में दीन दयाल उपाध्याय की विचारधारा के पोषक थे। वे एक कुशल वक्ता एवं राष्ट्र के लिए समर्पित व्यक्ति थे। कहा कि अटल जी प्राणी मात्र के प्रति संवेदनशील तथा मानवता से ओतप्रोत थे। उन्होंने अटल जी से सम्बन्धित कई संस्मरण सुनाये और उनका बोध की कराया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेईः मानवता, राष्ट्रवाद एवं राजनीति के कालजई अग्रदूत विषयक आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहें थे। इस संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में साप्ताहिक श्रृंखला के अन्तर्गत भाऊराउ देवरस सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा की अटल जी हिन्दुत्व के लिए जिये। वें अजातशत्रु थे। उनके अंदर समन्वय करने की अद्भुत क्षमता थी। उनके विचार पहले भी प्रासंगिक थे और आज भी प्रासंगिक हैं।वास्तव में अटल जी और उनके विचार कालजयी हैं। लखनऊ विवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने संगोष्ठी को बतौर विशिष्ट अतिथि सम्बोधित करते हुये कहा कि राजधानी का विवि अटल जी के सपनों को पूरा कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि अटल जी को लखनऊ से विशेष प्रेम था। कहा की सभी शैक्षिणिक संस्थान में बच्चो का सर्वांगीण विकास करना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। बच्चो को वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप चलने के लिए तैयार करना होगा।
लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि अटल जी मानवता करुणा और प्रेम के संवाहक थे। लखनऊ के साथ उनका अटूट भावनात्मक लगाव था और इस महाविद्यालय के माध्यम से क्षेत्र की बालिकाओं की निरंतर प्रगति एवं नित नई ऊंचाइयां प्राप्त करना उनका स्वप्न था। उनकी समावेशी राजनीति और समाज के प्रति उनकी करुणा सदैव अनुकरणीय रहेगी। गोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से आये शोधार्थियों एवं शिक्षाविदो ने हिस्सा लिया। वहीं मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर ई-स्मारिका तथा संस्थागत नवाचार परिषद के समाचार का विमोचन भी किया। इस दौरान उन्होंने आईआईसी की अध्यक्ष डाक्टर पूनम वर्मा के निर्देशन में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और बच्चो के ज्ञान व कौशल की सराहना की।