जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के चरखी दादरी में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मान कहते हैं, ऐसी गलतियां इतने ऊंचे स्तर पर हो रही हैं. कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को लाखों में भुगतान किया जाता है। क्या वे वहां छुट्टियां मनाने गए हैं?
आगे सीएम भगवंत मान कहते हैं, ”उनके वजन की जांच करना उनके कोचों और फिजियोथेरेपिस्टों का काम था। अब फैसला आ गया है। इस अन्याय को रोका जाना चाहिए था। क्या केंद्र ने किसी की जवाबदेही तय की जिस समय हमारी महिला पहलवान अपने पदक नदी में विसर्जित करने गयी थीं।
https://x.com/ANI/status/1821127593997037972
सीएम भगवंत मान ने कहा, ”मैं इस राजनीति से नहीं जुड़ना चाहता। लेकिन कृपया मुझे बताएं कि क्या भारतीय ओलिंपिक संघ के सदस्य वहां छुट्टियां मनाने गए हैं? भारतीय ओलिंपिक संघ ने ऐसा किया है। इस पर एक बार भी आपत्ति नहीं जताई। जब विनेश फगाट फाइनल में पहुंची तो (पीएम मोदी की ओर से) कोई ट्वीट नहीं किया गया, लेकिन जब वह अयोग्य घोषित की गईं तो एक ट्वीट पोस्ट किया गया।