Friday, September 29, 2023
HomeUttar Pradesh Newsजन्मदिन के मौके पर सीएम योगी करेंगे पुस्तक का ​विमोचन

जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी करेंगे पुस्तक का ​विमोचन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिवस है। इसी अवसर पर सीएम योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है।

दरअसल, जन्मदिन के अवसर पर सीएम के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ का आज यानि सोमवार को विमोचन किआ जाएगा। बताया जा रहा है कि राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित जयपुरिया स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद करेंगे।

साथ ही इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहेंगे। शांतनु गुप्ता द्वारा लिखित इस पुस्तक को 20 जिलों के 51 स्कूलों में 5000 बच्चों की उपस्थिति के एक साथ रिलीज किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक, सांसद और मंत्री समेत क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। पहली बार इतने लोग एक किताब को एक साथ लॉन्च करेंगे, जो एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनेगा।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments