Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -

थानाभवन सीएचसी पर सीएमओ को मिली खामियां

  • प्रभारी चिकित्साधिकारी जमकर लगाई फटकार
  • नवागत सीएमओ डा. वीर बहादुर ढाका ने किया निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीर बहादुर ढाका ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर मिली खामियों के चलते चिकित्सा प्रभारी को जमकर हड़काया। सीएमओ ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ को लेकर विशेष रूप से पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीर बहादुर ढाका ने सोमवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने अस्पताल की नालियों में गंदगी मिलने पर फटकार लगाते हुए खुली नालियों की सफाई कराकर ढकने तथा वर्षों से अस्पताल के पीछे के हिस्से में खड़े झाड़-झंकाड़ को साफ कराने के निर्देश दिए। साथ ही, बच्चों में अन्तराल रखने के लिए कॉपर्टी, पीपीआई तथा यूसीडी पर जोर दिया।

गर्भवती महिलाओं के रखे जाने वाले डाटा की सघनता से जांच की। साथ ही, खामी मिलने पर नर्स को पत्रक को सही तरीके से भरने के निर्देश दिये। एक पत्रक में महिला के हिमोग्लोबिन की मात्रा 8 पाये जाने पर फटकार लगाते हुए कहा कि महिला को आशा द्वारा सही भरण पोषण के लिए आवश्यक सामग्री नहीं दिये जाने से हिमोग्लोबिन की मात्रा कम होती है। उपस्थिति रजिस्टरों की जांच की। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की जानकारी ली। साथ ही, सही जवाब न दिए जाने पर योजना को सही तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।

68 1

इस दौरान पूर्व लिपिक स्व. वरूण कुमार की पत्नी ने मेडिकल लीव के गत छ: माह से पैसे न दिये जाने की शिकायत की जिस पर सीएमओ ने फटकार लगाते हुए तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिये। बीसीपी से आशाओं की सैलरी के भुगतान के निर्देश देते हुए सही कार्य न करने वाली आशाओं को दंडित करने के निर्देश दिये।

सीएमओ ने केंद्र पर आने वाली गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिये। बीसीजी टीका, पोलियो की खुराक व हैपेटाइटिस बी का टीका लगाने के निर्देश दिये। सीएमओ ने अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके तीमारदारों से कुशल व्यवहार करने के निर्देष दिये। इसके बाद सीएमओ वीर बहादर ढाका तथा एसीएमओ डा. सफल कुमार ने प्रस्तावित ट्रामा सेन्टर की भूमि का निरीक्षण किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bhool Bhulaiya 3: ‘भूल भुलैया 3’के टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ जारी, कल होगा फिल्म का पूरा गाना रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img