Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की सूचना एकत्र करें विभाग: डीएम

  • बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण एवं निगरानी समिति हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कलक्ट्रेट स्थित लोकमंच पर जिला टास्क फोर्स की सोमवार को बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इसकी रोकथाम हेतु समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही है और हम सभी को भी सावधानी बरतनी चाहिए।

उन्होंने महामारी से प्रभावित अनाथ हुए बच्चों के संबंध में सूचना प्राप्त कराए जाने के संबंध बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण एवं निगरानी समिति के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम राजकमल यादव ने कहा कि जिन बच्चों ने अपने माता-पिता व अभिभावकों को खो दिया है ऐसे समस्त बच्चों को पुनर्वास एवं उसकी सहायता हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में किशोर न्याय समिति न्यायालय एवं किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय द्वारा विभाग से ऐसे बच्चा 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के संबंध में जानकारी चाही गई है।

ऐसे बच्चे जिनके माता/पिता कोविड धनात्मक (कोविड-19 पाजिटिव) नहीं पाये गये, किन्तु समस्त लक्षण कोविड-19 के समान ही थे और उपचार के दौरान/ अभाव में उनकी मृत्यु हो गई। ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19/समान लक्षणों से संक्रमित हो या किसी अन्य कारणो से महामारी के दौरान अस्पताल में भर्ती हो तथा घर पर ऐसे बच्चो की देखरेख करने वाला कोई न हो उनकी सूचना एकत्र की जाए।

उन्होंने कहा कि परिवार विहीन बच्चों की सूचना से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय या विशेष किशोर पुलिस इकाई चाइल्ड लाइन 1098 जिला बाल संरक्षण इकाई भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए सूचना उपलब्ध कराए। उन्होंने आम जनमानस को दो गज दूरी मास्क है जरूरी का मंत्र अवश्य पढ़ाएं तथा सभी से भोजन आदि की व्यवस्था की जानकारी अवश्य लें।

सभी को यह बताएं कि किसी को बुखार,सर्दी, जुखाम, खांसी आदि लक्षण होने पर तुरंत जनपद में संचालित इंटीग्रेटेड कोविड-19 राहत कंट्रोल रूम 0121-2220027 पर संपर्क करें, जिससे कि जनता की समस्याओं का समाधान हो सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन, जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रय, बाल संरक्षण अधिकारी दीपांजलि, महिला कल्याण अधिकारी शालू चौधरी सहित आदि उपस्थित रहे।

ग्राम स्तर पर निगरानी समितियों को किया जाए एक्टिव: डीएम

कलक्ट्रेट लोकमंच हाल में कोविड-19 प्रोटोकोल के अंतर्गत संबंधित विभागों की एक बैठक आयोजित की गई। डीएम राजकमल यादव ने कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारियों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, तहसीलदार व एसडीएम को निर्देश दिए कि निगरानी समितियां सभी गांव में एक्टिव हो जानी चाहिए। गांव में कोरोना लक्षण युक्त व्यक्ति तक कोरोना मेडिसिन किट पहुंचनी चाहिए।

ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समिति प्रतिदिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक करें और गांव में क्या किया गया है उससे संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएं। निगरानी समिति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग अपर जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी। गांव के प्रत्येक नागरिक पर उनके स्वास्थ्य को लेकर निगरानी समिति अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

निगरानी समिति में ग्राम प्रधान अध्यक्ष है सदस्य आशा, आंगनवाड़ी, राशन डीलर, एएनएम, प्रधानाध्यापक व गांव के प्रभावित लोगों को इस निगरानी समिति में सदस्य बनाया गया है। चेतावनी दी कि यदि निगरानी समिति अपने कार्य को कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्भन नहीं करेंगे उनके प्रति दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रैक्टरों के माध्यम से सैनिटाइजेशन अभियान पुन: चलाया जाए। गांव की हर गली हर मोहल्ला हर दुकान हर चौक सैनिटाइजेशन युक्त होना चाहिए जब तक संपूर्ण गांव में सैनिटाइजेशन ना हो जाए तब तक गांव से ट्रैक्टर ना निकले।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन मुख्य, मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम बागपत अनुभव सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img