जनवाणी ब्यूरो |
मसूरी: ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कंपनी बाग लंबे समय के बाद गुरुवार को पर्यटकों के खोल दिया गया है। कंपनी बाग में सात माह बाद पर्यटकों की चहल-पहल शुरू हो गई है। कोविड-19 के कारण बंद पड़े कंपनी बाग में गुरूवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों ने प्राकृतिक सौंदर्य के लुत्फ उठाया।
वहीं, बच्चों ने भी गार्डन में लगे मार्डन झूलों का जमकर आंनद लिया। प्रशासन ने व्यापारियों और पर्यटकों से मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। बता दें कि अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद पर्यटन स्थलों पर आवाजाही की छूट मिलने पर पर्यटक बड़ी संख्या में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने मसूरी पहुंच रहे थे, लेकिन कंपनी गार्डन बंद होने से पर्यटकों को खासा निराश होना पड़ रहा था। अब देहरादून, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ से पर्यटक कंपनी गार्डन पहुंच रहे हैं।
कंपनी गार्डन विकास समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि गार्डन खुलने के बाद गार्डन में व्यापार करने वालों के साथ नौकरी करने वाले युवाओं में खुशी की लहर है। विभिन्न प्रदेशों के करीब सैकड़ो पर्यटक गार्डन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गार्डन को रोज सैनिटाइज कराने के साथ पर्यटकों को मास्क पहनने के बाद ही गार्डन में प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।