- राज्यसभा में महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली : राज्यसभा में स्वर कोकिला और सदन की पूर्व सदस्य लता मंगेशकर को आज श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वेंकैंया नायडू ने शोक संदेश भी पढ़ा। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर के निधन से, देश ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग की दुनिया में एक महान पार्श्व गायिका, एक दयालु इंसान और एक महान व्यक्तित्व खो दिया है। उनके निधन से एक युग का अंत हुआ और संगीत की दुनिया में अपूरणीय शून्य पैदा हो गया।
लता मंगेशकर के सम्मान में एक मिनट का मौन
महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए राज्यसभा सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखा।
राज्यसभा में पहले सप्ताह में 100 फीसदी कामकाज
राज्यसभा ने बजट सत्र के पहले सप्ताह में सौ प्रतिशत उत्पादकता दर्ज की। इस दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस हुई। सभा के सुचारू कामकाज के लिए सभापति एम वेंकैया नायडू ने सांसदों को बधाई दी और सराहना की और आह्वान किया कि वे इस भावना को जारी रखें।