जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बीच चल रही जुबानी जंग मेरठ तक भी जारी रही। रविवार को मेरठ पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना बातों ही बातों में फिर से उन पर तंज कस दिया।
जनवाणी से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ लोग सोने के चम्मच लेकर पैदा होते हैं और राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। उनका इशारा सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर था। जब उनसे पूछा गया कि सपा की ओर से आपको लेकर कुछ अपशब्द भी बोले गए, इस पर उन्होंने कहा कि मेरे संस्कार उच्च श्रेणी के हैं, मैं कभी छोटी बात नहीं करता।
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में कुछ लोग बहुत बड़े होते हैं लेकिन मैं जमीन से जुड़ा हूं और रगड़ रगड़ कर आगे बढ़ा हूं। मैं कभी किसी पर टीका टिप्पणी नहीं करता।
संजीव बालियान पर भी साधा निशाना
मेरठ पहुंचे अजय राय ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर भी निशाना साधा। ‘पश्चिम का कोई मंत्री है, बालियान… शायद जाट हैं’ इस प्रकार के संबोधन के साथ अजय राय ने संजीव बालियान को कटघरे में खड़ा किया। कहा कि चुनाव में 5 से 6 माह का समय बचा है और अब जाकर उन्हें पश्चिम उत्तर प्रदेश की याद आई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जनता की भावनाएं भड़काकर राजनीति करना चाहते हैं।