Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअनुबंध पूरा किया नहीं, होर्डिंग से पटवा दिया शहर, चला बुलडोजर

अनुबंध पूरा किया नहीं, होर्डिंग से पटवा दिया शहर, चला बुलडोजर

- Advertisement -
  • अनुबंध के अनुसार दोनों कंपनी को निगम के खाते में जमा करने थे ढाई-ढाई करोड़ रुपये
  • प्रधान इंफ्रावेंचर्स और हीरा एडवरटाइजर्स ने जमा नहीं की अनुबंध के अनुसार नगर निगम में धनराशि

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम से शहर में विज्ञापन का टेंडर दो कंपनी के द्वारा लिया गया। जिसमें निगम के अनुबंध के अनुसार प्रधान इंफ्रा वेंचर्स व हीरा एडवरटाइजर्स ने करीब सात करोड़ रुपये में टेंडर लिया। जिसमें दोनों ही कंपनी को ढाई-ढाई करोड़ रुपये निगम के खाते में जमा करने थे,

लेकिन दोनो ही कंपनी के द्वारा मिलकर शहर में होर्डिंग बैनर तो लगा दिया ओर पूरे शहर को प्रचार सामंग्री से पाट दिया, लेकिन निगम के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी अनुबंध के अनुसार निर्धारित पांच करोड़ की धनराशि दोनो ही कंपनी के द्वारा जमा नहीं की गई।

नगर निगम के द्वारा जो शहर में होर्डिंग बैनर के द्वारा विज्ञापन प्रचार प्रसार की सामग्री का टेंडर छोड़ा जाता है। उस टेंडर को लेकर पार्षद एवं शहर के लोगों के द्वारा निगम के अधिकारियों एवं ठेकेदार के बीच सांठगांठ के तमाम आरोप प्रत्यारोप पूर्व में लगते रहे हैं। पांच माह पूर्व ट्रिपल इंजन की सरकार में बोर्ड की प्रथम परिचय बैठक में पार्षदों ने इसमें बड़े घोटाले का आरोप लगाया था।

जिसमें शिकायत के बाद भी निगम के आलाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने एवं मांगी गई सूचना पर भ्रमित जानकारी देने का आरोप लगाया था। जिसमें पार्षदों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच ट्रिपल इंजन सरकार में दोबारा से विज्ञापन का टेंडर छोड़ा गया। जिसमें इस बार यह विज्ञापन का टेंडर करीब सात करोड़ रुपये में प्रधान इंफ्रा वेंचर्स व हीरा एडवरटाइजर्स ने टेंडर डालकर ठेका ले लिया।

अनुबंध में दोनों ही कंपनी को होर्डिंग बैनर लगाने से पूर्व अनुबंध की शर्तों के अुनसार-ढाई-ढाई करोड़ रुपये निगम के खाते में जमा करना था। विज्ञापन के टेंडर दो अलग-अलग श्रेणी में निकाले गए थे। जिसमें एक श्रेणी में प्रधान इंफ्रा वेंचर्स एवं हीरा एडवरटाइजर्स शामिल थी। दूसरी में अन्य छोटी कंपनी शामिल रही। जिसमें बडेÞ टेंडर में दोनो ही कंपनी के द्वारा टेंडर लेने के बाद अनुबंध की राशि जब जमा नहीं की गई

तो निगम ने उन्हें नोटिस जारी कर अनुबंध की रकम जमा करने को चेतावनी दी, लेकिन दोनो कंपनी पर नोटिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ, जिसमें मंगलवार से निगम के अधिकारियों के द्वारा विज्ञापन प्रचार सामग्री को बुलडोजर से हटाना शुरू कर दिया गया। जिसमें मंगलवार को मुख्य अतिक्रमण अधिकारी डा. पुष्पराज गौतम एवं प्रवर्तन दल की टीम ने अभियान चलाकर प्रचार सामग्री हटवाई। इस दौरान गढ़ रोड समेत विभिन्न जगहों से प्रचार सामग्री हटवाने का कार्य कराया गया।

ठगी के आरोप में निलंबन तय

नगर निगम में कर निर्धारण अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत रहे। एक सफाई कर्मचारी पर कुछ लोगों के द्वारा विभिन्न कार्य कराने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया था। जिसमें आरोपों की शिकायत की जांच की गई तो उसे कर निर्धारण अधिकारी के कार्यालय से हटाकर वार्ड-44 में सफाई सुपरवाइजर के पद पर भेज दिया गया। उसके बावजूद उसकी बराबर शिकायत नगर निगम में आती रही।

जिसमें लोगों द्वारा रुपये वापस दिलवाने की मांग अधिकारियों से की तो अधिकारियों ने उसे रुपये वापस करने के लिए कहा तो उसने अनसुना कर दिया। जिसके बाद उसका स्थानान्तरण वार्ड-44 में सफाई सुपरवाइजर के पद से हटाकर उसके मूल पद सफाई कर्मचारी पर वार्ड-32 में भेज दिया। जिसके बाद उसने वार्ड-32 में तैनाती नहीं ली। जिसकी शिकायत लोगों द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से फिर से की

तो नगरायुक्त के आदेश पर अपर आयुक्त के द्वारा उसके निलंबन की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मामले में प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, उक्त सफाई कर्मचारी के संबंध में जैसा भी अधिकारियों का आदेश जारी होगा उसके अनुसार उसके निलंबन की कार्रवाई की जोयगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments