- आज से भूख हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ बार एसोसिएशन एंव जिला बार एसोसिएशन की संयुक्त आमसभा मंगलवार को सुबह 11 बजे मेरठ बार एसोसिएशन के पं. नानक चंद सभागार में की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा एंव अध्यक्ष शिवदत्त जोशी तथा संचालन महामंत्री विनोद कुमार चौधरी व विमल तोमर द्वारा किया गया। सभा में चर्चा हुई कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में ई-फाइलिंग की सुविधा केन्द्र सरकार द्वारा की गयी थी।
परन्तु मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के प्रभाव में आकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में ई-फाइलिंग की सुविधा को स्थगित कर दिया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, गजेन्द्र सिंह धामा, महावीर सिंह त्यागी, गजेन्द्रपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह जानी, अनिल जंगाला, सतीश शर्मा, अब्दुल जब्बार खान, नेपाल सिंह सोम, ब्रजभूषण गर्ग आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
जिसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ई-फाइलिंग की सुविधा लागू किये जाने के संदर्भ में मेरठ के वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय दिल्ली से भेंट कर वार्ता करेगा। मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दबाव के कारण ई-फाइलिंग स्थगित करने पर मेरठ बार व जिला बार कठोर शब्दों में भर्त्सना व निंदा करती है।
आज मेरठ जिले के सभी वकील विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए कचहरी परिसर के अंदर मुख्य चौराहे पर सुबह 10.30 बजे से भूख हड़ताल पर रहते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे एंव इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा ई-फाइलिंग सुविधा का विरोध करने पर उनका पुतला फूंकेंगे।
20 नवंबर से होगी मुख्य और बैक परीक्षाएं
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मंगलवार को मुख्य परीक्षा 2022-23 की बैक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 20 नवंबर से होना प्रस्तावित है। इसके संबंध में विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय व संस्थाओं को अधिसूचना जारी कर दी है। जहां परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए 2 घंटे मिलेंगे। इसको लेकर कैंपस ने सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली है।
परीक्षा नियंत्रक विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2023 एवं सत्र 2022-23 की बैक परीक्षा की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 20 नवंबर से आयोजित की जाएगी। जिसकी सूचना विश्वविद्यालय ने वेबसाइड के पोर्टल पर उपलब्ध है।
उक्त परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 9 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक की जाएगी। दोनों पाली की परीक्षा 7 दिसंबर तक होगी। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए समय रहते छात्र महाविद्यालय व संस्थानों से पंजीकरण करना सुनिश्चित करें।
मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आया नहीं, बैक पेपर की तिथि घोषित
विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यायल व संस्थानों के छात्रों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व की परीक्षाओं का अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया। ना ही छात्रों को यह जानकारी है कि वह किस विषय में बैक परीक्षा देंगे। जबकि पूर्व में छात्र नेता कुलपति से परीक्षा परिणाम करने की मांग कर चुके है। इसको लेकर छात्रों ने विरोध दर्ज कराया था।