Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusकोरोना: 1016 ने कोरोना को हराया, 930 नए संक्रमित

कोरोना: 1016 ने कोरोना को हराया, 930 नए संक्रमित

- Advertisement -
  • जनपद में सक्रिय केस और होम आइसोलेशन के मामलों में आई गिरावट
  • सक्रिय मामले-8280, होम आइसोलेशन-8241

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिले में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के बीच एक बड़ी राहत की खबर है। सोमवार को ठीक होने वालों की संख्या कोरोना के संक्रमितों से अधिक रही है। नए केस जहां 930 सामने आए, वहीं कोरोना को हराने वालों की तादाद एक हजार को पार कर गई। सोमवार को ठीक होने वालों की कुल संख्या 1016 रही, जो शहर के लिए महामारी के बीच बड़ी राहत की बात है। इसके बाद जिले में सक्रिय मरीज और होम आइसोलेशन के मामलों में भी गिरावट आ गई है।

सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि सोमवार को 7643 लोगों के सैंपल की जांच में 930 की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, 1016 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए हैं। अब जनपद में सक्रिय केस 8280 हैं और होम आइसोलेशन के 8241 मामले हैं। सोमवार को 7693 नए लोगों के सैंपल जांच को लैब भेजे गए और अस्पताल में 39 नए संक्रमितों को भर्ती किया गया है।

बता दें, पिछले पांच दिन से प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे थे। सोमवार को नए संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम रही और ठीक होने वालों का आंकड़ा पहली बार हजार के पार पहुंचा है। कोरोना को मात देकर बड़ी संख्या में मरीजों का ठीक होना बड़ी राहत है। उधर, सरधना क्षेत्र में बढ़ते कोरोना केस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को भी सरधना में आठ लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को तत्काल होम क्वारंटाइन करा दिया।

साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। सरधना क्षेत्र में रोजाना हो रही जांच में नए केस सामने आ रहे हैं। अब तक 100 से अधिक केस यहां सामने आ चुके हैं। बढ़ते कोरोना के प्रकोप ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है। एक दिन पूर्व जांच के लिए भेज गए सैंपल की रिपोर्ट आने पर पता चला कि आठ लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। जिनमें नगर के साथ देहात के कई गांव शामिल हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 224 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. सचिन कुमार का कहना है कि आज आठ केस सामने आए हैं। उनके संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जा रही है।

मेरठ में कोरोना से आठवीं मौत, बच्चों में बढ़ा संक्रमण

जनपद में सोमवार को कोरोना से आठवीं मौत हो गई। सुभारती में भर्ती 58 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि मृतका को कैंसर से पीड़ित होना बताया गया है। महिला कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली थी। उधर, बच्चों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को 88 और बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रविवार को 109 बच्चे संक्रमित मिले थे। अभी तक संक्रमित बच्चों की संख्या 600 के आसपास पहुंच गई है। सोमवार को 378 महिला और 572 पुरुष कोरोना से संक्रमण पाए गए हैं। सोमवार को 930 केस में 577 नए और 353 संपर्क में आने के मामले मिले हैं।

वैक्सीनेशन में तेजी 20966 ने लगवाई डोज

कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को टीकाकरण ने तेजी पकड़ी। जनपद में जहां पहली खुराक लेने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ गई। वहीं, दूसरी खुराक वालों में उत्साह बरकार रहा। सोमवार को 20966 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जबकि रविवार को 10432 लोगों ने टीका लगवाया था।

08 4

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि सोमवार को 15 से 17 आयु वर्ग में 4228 किशोरों ने वैक्सीनेशन कराया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 5979 ने पहली खुराक ली। दोनों वर्ग में पहली डोज वालों की संख्या 10207 रही। वहीं, 18 से अधिक आयु वर्ग में दूसरी खुराक लेने वाले 9392 लोग शामिल रहे। सोमवार को कुल 20966 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है।

1367 को लगी बूस्टर डोज

डीआईओ ने बताया कि सोमवार को 1367 लोगों ने प्रिकॉशनरी टीका लिया है। इसमें 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 802, हेल्थ वर्कर्स 211 और फ्रंटलाइन वर्कर्स 354 शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments