Friday, March 29, 2024
HomeCoronavirusकोरोना: 1061 नए संक्रमित मिले, 507 मरीज स्वस्थ

कोरोना: 1061 नए संक्रमित मिले, 507 मरीज स्वस्थ

- Advertisement -
  • सक्रिय केस 7777 होम आइसोलेशन में 7740 मामले

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिले में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है, मगर एक बड़ी राहत की बात यह है कि शनिवार को जहां एक बार फिर एक हजार से अधिक संक्रमित मामले हैं, वहीं, कोरोना को हराने वालों की संख्या भी 500 को पार कर गई है। पिछले चार दिनों से प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। शनिवार को मिले 1061 नए केस समेत अब सक्रिय मरीज 7777 हो गए हैं। होम आइसोलेशन में 7740 मामले हैं।

सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि शनिवार को 8132 लोगों के सैंपल की जांच में 1061 की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। 507 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए हैं। शनिवार को किसी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है। 7797 लोगों के नए सैंपल जांच को लैब भेजे गए हैं।

37 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बड़ी संख्या में मरीजों का ठीक होना राहत की बात है। क्षेत्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भी सरधना में दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को होम आइसोलेट करा दिया। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। टीम ने कुल 90 सैंपल लेकर जांच को भेजे। सरधना क्षेत्र में रोजाना हो रही जांच में नए केस सामने आ रहे हैं। रोजाना बढ़ते केस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रखी है।

यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 90 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे। इसके अलावा दो दिन पूर्व लैब भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने पर पता चला कि दो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। जिनमें एक बेगमाबाद व दूसरा भामौरी गांव में है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को तत्काल आइसोलेट करा दिया। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग कराई। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. सचिन कुमार का कहना है कि दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

57 और बच्चे संक्रमित मिले

शनिवार को 57 और बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को यह संख्या 91 थी। अभी तक करीब सवा चार सौ बच्चे संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। सभी संक्रमित 18 वर्ष से कम आयु के हैं। संक्रमित मरीजों में शनिवार को 386 महिला और 675 पुरुष हैं। कुल संक्रमितों में 419 मामले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के हैं और 642 नए केस हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments