Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutविश्वविद्यालय में फूटा कोरोना बम, पांच पाए गए संक्रमित

विश्वविद्यालय में फूटा कोरोना बम, पांच पाए गए संक्रमित

- Advertisement -
  • 50 लोगों का किया गया था कोरोना टेस्ट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मंगलवार को कोरोना टेस्ट के लिए कैंप लगाया गया था। जिसमें 50 से अधिक कर्मचारियों का टेस्ट किया गया उनमें से कई विभागों से 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। बता दें कि वैसे तो विश्वविद्यालय की ओर से 50 प्रतिशत कर्मचारियों को भी कार्य के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन मेरठ व सहारनपुर मंडल के 9 जिलों से विद्यार्थी प्रतिदिन विश्वविद्यालय में अपने काम लिए आ रहे हैं।

विश्वविद्यालय में पहले भी कई अधिकारी विवेक बीटेक का छात्र संक्रमित आ चुका है। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने परिसर के सभी हॉस्टल को खाली करा दिया था ताकि छात्रों में कोरोना ना कर सके। गौर करने वाली बात यह है कि विश्वविद्यालय में निरंतर कोरोना केस मिल रहे हैं शासन की ओर से 15 मई तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है, लेकिन अगर उसके बाद परीक्षाएं विश्वविद्यालय स्तर पर शुरू कराई जाती है तो ऐसे में छात्र छात्राओं के ऊपर कोरोना का संकट मंडरा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments