Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusकोरोना: दम तोड़ने लगा कोरोना, 36 संक्रमित, 99 मरीज ठीक

कोरोना: दम तोड़ने लगा कोरोना, 36 संक्रमित, 99 मरीज ठीक

- Advertisement -
  • 13 अस्पताल में भर्ती, 404 सक्रिय केस, 391 होम आइसोलेशन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना की तीसरी लहर अब दम तोड़ने लगी है। नए केस कम मिलने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को जहां संक्रमित 50 से कम आए हैं, वहीं सक्रिय केस भी चार सौ पर आ गए हैं। जिले में 36 नए केस मिले हैं। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 99 रही है।

सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि बुधवार को 5895 लोगों के सैंपल की जांच में 36 की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में 99 और मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। इसके साथ ही सक्रिय केस अब 404 और होम आइसोलेशन में 391 रह गए हैं। बताया कि 5346 नए लोगों के नमूने जांच को लैब भेजे गए और 13 नए संक्रमित अस्पताल में भर्ती किए हैं।

431 को बूस्टर समेत 14424 को लगा टीका

बुधवार को 14424 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया है। इसमें 431 लोगों ने प्रिकॉशनरी डोज ली है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग, हेल्थ वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल रहे। अब जनपद में केवल 7929 लोग वैक्स्ीनेशन से अछूते रह गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि बुधवार को जनपद में 15 से 17 आयु वर्ग में 1660 किशोरों को पहली और 1874 ने दूसरी खुराक ली।

09 13

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 4216 ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाया है। दोनों वर्ग में पहली डोज लेने वालों की कुल संख्या 5856 रही। वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 6243 लोगों ने कोरोना से बचाव की दूसरी खुराक ली है। नौ फरवरी तक जिले में 99.69 फीसदी टीकाकरण किया जा चुका है। अब केवल 7929 लोग ही पहले खुराक लेने से शेष रह गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments