Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकोरोना इफेक्ट: दम तोड़ने लगा व्यापार

कोरोना इफेक्ट: दम तोड़ने लगा व्यापार

- Advertisement -
  • बाजारों में भीड़, लेकिन घट रही कपड़ों और गहनों की खरीदारी
  • ग्राहकों की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे व्यापारी
  • शादियां भी खिसक रहीं आगे, व्यापारियों को होने लगा नुकसान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना और ओमिक्रॉन की दहशत अब बाजारों पर पड़नी शुरू हो गई है। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ तो पहुंच रही है, लेकिन वह खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। मार्केट से स्टॉक ही पूरी तरह से गायब हो चुका है। थोक विक्रेताओं का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है। बाहर से उनका माल तक आना बंद हो गया है। जिस कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। अन्य राज्यों से माल आना काफी कम हो गया है। जिस कारण व्यापारी ग्राहकों की डिमांड तक पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

कोरोना का असर एक बार फिर से बाजार पर पड़ना शुरू हो गया है। लोग बाजारों में खरीदारी करने तो पहुंच रहे हैं, लेकिन स्टॉक न होने के कारण ग्राहकों को बिना सामान के ही वापस लौटना पड़ रहा है। या फिर जो लोग सामान खरीद भी रहे हैं। वह अपनी पसंद के हिसाब से खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। पीछे से ही माल आना बंद हो चुका है। कई राज्यों से माल आना यहां बंद हो चुका है। जिस कारण बाजारों में सामान की कमी हैं और जिसका असर बाजार पर भी पड़ रहा है।

कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक में नहीं मनपसंद सामान

हापुड़ अड्डा त्रिमूर्ति चौक व्यापार संघ अध्यक्ष अकरम गाजी ने बताया कि हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट समेत पूरे बाजार में आम आदमी के लिये काफी सामान है। यहां कपड़ा, कॉस्मेटिक समेत तमाम तरह का सामान मिलता है। आर्टिफिशीयल ज्वैलरी का मानो यह बाजार गढ़ हैं, लेकिन यहां कोरोना का असर अब दिखाई पड़ने लगा है।

यहां आर्टिफिशल ज्वैलरी हैदराबाद समेत तमाम राज्यों से आती है, लेकिन बाजारों में अब कोरोना का असर दिखाई पड़ रहा है। शादियां तक आगे खिसक गई हैं। जिस कारण खरीदारी कम हुई है। बाजार में दुकानों पर स्टॉक खत्म हो चुका है। पिछले कई दिनों से अन्य राज्यों से माल आना कम हो गया है। वहां भी प्रोडक्शन नहीं हो पा रही है। जिस कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

सराफा बाजार में भी घटने लगी रौनक

सोना चांदी व्यापार संघ अध्यक्ष संत कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना का असर सराफा बाजार में भी पड़ा है। यहां सराफा बाजार में पिछले दो सप्ताह से रौनक घटने लगी है। ग्राहकों की संख्या में एकदम से कमी आई है। लोग खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं। जिसे चुनाव का असर कहा जाये या कोरोना का बाजारों से एकदम रौनक गायब हो गई है। हालांकि सराफा बाजार में स्टॉक की कमी नहीं हैं, क्योंकि माल यहीं पर तैयार होता है, लेकिन यहां अन्य जिलोें से खरीदारी करने आने वाले लोगों की कमी जरूर आई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments