Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutघर के बजाय सड़कों पर घूम रहे हैं कोरोना पॉजिटिव ?

घर के बजाय सड़कों पर घूम रहे हैं कोरोना पॉजिटिव ?

- Advertisement -
  • घोर लापरवाही से फूट सकता है कोरोना बम
  • फलावदा में क्षेत्र में दो दर्जन एक्टिव केस

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: कोरोना संक्रमण का भयानक दौर देहात क्षेत्र में शुरू होने के बावजूद आवाम एहतियात बरतने को तैयार नहीं है।नाजुक हालात में होम आइसोलेशन में रहने के बजाय कई कोरोना पॉजिटिव सड़कों पर घूम कर मानव जीवन के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक फलावदा क्षेत्र में फिलहाल करीब 23 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। गांव-गांव मौत से इलाके में दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है।

खास बात यह है कि गत दिवस ब्लैक फंगस से बड़ागांव निवासी एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। संक्रमण जानलेवा साबित होने के बावजूद लोग बचाव को लेकर गंभीर नहीं हो रहे हैं।लापरवाही का आलम यह है कि पॉजिटिव होने के चलते होम आइसोलेशन में रखे गये कई लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। जबकि बाजारों में भी बेवजह भीड़ निकल रही है।

नगर के सभी बाजार पाबंदी के बावजूद खुल रहे हैं।ऐसी स्थिति में संक्रमित लोगों के बाजार में घूमने से हालात भयावह होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ विपिन कुमार वार्ष्णेय का कहना है कि संक्रमित सड़कों पर दिखाई देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

फलावदा क्षेत्र में एक्टिव कोरोना केस

कस्बे में एक परिवार के ही संदीप, सोनिया जीविका, विष्णु तथा दूसरे परिवार में रानी गर्ग, अंगत संक्रमित हैं।मंदवाडी में कुलदीप, खालिदपुर में अनुज, राजेश, वीरेंद्ररी, सुषमा, भूपेंद्र, नगला हरेरू में अनामिका, नगला यजदी में सुभाष चंद्र, नैडू में दीपचंद, बड़ा गांव में आदित्य, बातनोर में सीमा व टीटू, नागौरी में ओंकार के अलावा नगला काटर में गत दिवस मौत का शिकार हुए रोहतास के दो बच्चे संक्रमित हैं। मवाना ब्लाक के अंतर्गत फलावदा क्षेत्र में फिलहाल 23 केस एक्टिव चल रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments