जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 358 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं, इनमें से 300 अकेले केरल में मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2,341 हो गए हैं।
देश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2669 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से छह मरीजों की मौत हुई है। केरल में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 72,059 हो गया है।
दिल्ली-गाजियाबाद के बाद नोएडा में भी कोरोना का एक केस मिला है। बताया जा रहा है कि यह शख्स गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता है। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को गाजियाबाद में एक-एक मामले सामने आए हैं।
गाजियाबाद में जहां पहले एक भाजपा पार्षद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, एक अन्य शख्स की आंख के ऑपरेशन के दौरान कोरोना टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
देश में तेजी से बढ़ रहा है वैरिएंट
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 300 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं। साथ ही तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े जारी किए हैं।