Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurसहारनपुर को आदर्श शहर बनाने के लिए जुटे निगम अधिकारी: नगरायुक्त

सहारनपुर को आदर्श शहर बनाने के लिए जुटे निगम अधिकारी: नगरायुक्त

- Advertisement -
  • नगरायुक्त ने किया शारदानगर पुल क्षेत्र का निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने अधिकारियों से कहा है कि वे स्वच्छता, उद्यान, निर्माण व सौंदर्यीकरण सम्बंधी योजनाओं पर तेजी से कार्य करते हुए उनकी तैयारी करें ताकि निकाय चुनाव के बाद उन्हें अमली जामा पहनाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में सहारनपुर को नंबर वन ही नहीं लाना है बल्कि सहारनपुर को एक आदर्श शहर भी बनाना है, इसके लिए पूरी नगर निगम टीम को समन्वित प्रयास करने होंगे।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने सोमवार को निर्देश दिए कि निगम के स्वच्छता आदि जो कार्य आचार संहिता की परिधि में नहीं हैं उनमें तेजी लाएं तथा अन्य कार्यो के लिए अभी रुपरेखा तैयार कर ले ताकि आचार संहिता समाप्त होने के बाद उन्हें क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए भी योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में उन्होंने अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी के साथ शारदानगर पुल के नीचे सड़क आदि का निरीक्षण किया और पुल के नीचे वैंडिंग जोन की संभावना तलाशने तथा पुल के पिलर्स आदि की रंगाई-पुताई कर उसके सौंदर्यीकरण की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की एक टीम बनाकर इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनायी जाए। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments