Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

पार्षद के घर की लिफ्ट टूटी

  • चार महिलाओं समेत छह घायल, घर में चल रही थी पार्टी, हाहाकार मचा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ीगेट में पूर्व पार्षद आसमोहम्मद के मकान में लगी लिफ्ट टूटने से चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ जब पूव पार्षद के मकान में कोई पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था और रिश्तेदार दूसरी मंजिल से नीचे आ रहे थे।

07 8

पूर्व पार्षद आसमोहम्मद का अहमदनगर में चार मंजिला मकान है। जिसमें लिफ्ट लगी हुई है। रविवार को उनके मकान पर पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें उनके काफी रिश्तेदार भी आए हुए थे। रात करीब 10 बजे चार महिलाएं समेत छह लोग दूसरी मंजिल से नीचे उतर रहे थे।

09 8

इसी दौरान लिफ्ट का तार टूट गया और वह तेज धमाके के साथ नीचे गिर गई। इसमें मुंबई से आई 50 वर्षीय अनीसा पत्नी इसरार, 28 वर्षीय फरहीन पत्नी असलम, चार वर्षीय बेटा अजान, 20 वर्षीय जैद पुत्र शहजाद, 50 वर्षीय नफीसा, 30 वर्षीय अलीसा घायल हो गए।

लिफ्ट टूटने से वहां हड़कंप मच गया। मौके पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। आनन-फानन में लिफ्ट के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

08 11

बताया जा रहा है कि लिफ्ट में वजन अधिक होने के कारण उसका तार टूटा है, जिस कारण यह हादसा हुआ है बताया गया है कि शहजाद समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है। वही समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान आदिल चौधरी अस्पताल में पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

इमरान मसूद भी नहीं जुटा पाये बसपा प्रत्याशी के लिए भीड़

बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करने पहुंचे इमरान मसूद भी घंटाघर जैसे स्थान पर भीड़ नहीं जुटा पाए। मुस्लिमों ने बसपा प्रत्याशी से किनारा किया। आखिर इस किनारे का बड़ा संदेश शहर में जा रहा हैं। बसपा के दिग्गज नेता इमरान मसूद फायर फ्रांड नेता हैं, लेकिन उनके कार्यक्रम में भी भीड़ नहीं जुटने का स्पष्ट संदेश यही जा रहा है कि लोग बसपा प्रत्याशी को पसंद नहीं कर रहे हैं,

जिसके चलते बसपा के चुनाव कार्यालयों में भीड़ भी नहीं जुट पा रही हैं। ऐसा उसी पार्टी के साथ हो रहा हैं, जो दो बार शहर में मेयर की कुर्सी पर काबिज हो चुकी हैं। बसपा प्रत्याशी हशमत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह कह रहा है कि उन्हें राष्टÑगान नहीं आता हैं।

बसपा प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज है हत्या का मामला

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हशमत अली पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं तथा अदालत में विचाराधीन हैं। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हशमत अली के विरुद्ध बलवा, हत्या का प्रयास, हत्या समेत गंभीर धाराओं में तीन मामले चले हैं,

जिनके बारे में निर्वाचन आयोग में दाखिल किए गए अपने नामांकन पत्र में हशमत अली ने बताया कि उन्हें कोर्ट की ओर से तीनों मामलों में दोषमुक्त करार दिया गया है। यह मामले 2012 और 2014 के बताए गए हैं। बसपा ने दागदार प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा हैं, जिससे बसपा को भारी नुकसान हो रहा हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img