- मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर, युवती पसंद करने के नाम पर ठगी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भोले-भाले लोगों को मैरिज के नाम पर धड़ल्ले से ठगा जा रहा है। शहर में कई ऐसे स्थानों पर फर्जी मैरिज ब्यूरो केन्द्र फिर से सक्रिय हो गये हैं। जहां खुलकर लोगो को शादी का रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें जाल में फंसाया जा रहा है। मेडिकल क्षेत्र में ऐसे ही एक फर्जी मैरिज ब्यूरो केन्द्र पर पुलिस ने छापा मारते हुए चार युवतियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है।
गाजियाबाद निवासी एक युवक ने मेडिकल थाना पुलिस से शिकायत की गई। कि उससे मैरिज ब्यूरो ने शादी कराने के नाम पर 10 हजार रुपये व चांदी की पायजेब ठगी है। पीड़ित की शिकायत पर मेडिकल पुलिस ने तेजगढ़ी स्थित लवबाइट रेस्टोरेंट में छापा मारते हुए चार युवतियों को फर्जी मैरिज ब्यूरो के नाम पर ठगी करने के आरोप में हिरासत में लिया है।
मौके से मैरिज ब्यूरो केन्द्र का संचालक आशू नाम का व्यक्ति फरार हो गया। पुलिस ने सेंटर से ग्राहकों के नामों की डायरी व दस्तावेज बरामद किये हैं। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश मे जुटी है। ठगी के इस धंधे में आशू के अलावा दो युवतियां भी मुख्य हैं। जो इस धंधे में शामिल हैं। एक युवती विश्वविद्यालय से जुड़ी बताई गई। पुलिस मुख्य आरोपी और कई अन्य लोगो की तलाश में जुटी है।
इस तरह से हो रही थी ठगी
फर्जी मैरिज ब्यूरो का ठगी का धंधा बेहद ही निराला है। शातिराना अंदाज से युवतियां भोलेभाले युवक को शादी कराने के नाम पर फोन पर उसे अपने केन्द्र पर बुला लेती हैं। वहां युवक से कहा जाता है कि आपको युवती पसंद करा दी जायेगी, लेकिन इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 10 हजार रुपये जमा करनी होगी। युवती पसंद करने आये युवक से 10 हजार रुपये जमा कराने के बाद उसे एक युवती दिखाई जाती है।
युवक से शर्त होती है कि अगर युवती ने पसंद कर लिया तो 10 हजार रुपये वापस नहीं होगा। अगर युवती को युवक पसंद नहीं आया तो 10 हजार रुपये वापस होंगे। वह युवती कोई नहीं बल्कि मैरिज ब्यूरो केन्द्र में काम करने वाली एक युवती होती है। उस युवती को दिखाया जाता है। वह युवकों से कहती है कि उसे वह पसंद है।
बस यहीं से खेल शुरू हो जाता है। जब युवक शादी करने की बात करता है तो उसे यह कहकर टाल दिया जाता है कि अभी युवती बीमार है। युवती का पिता मर गया है या युवती का रिश्तेदार मर गया है। फर्जी मैरिज ब्यूरो गैंग इस प्रकार युवकों को किसी न किसी बहाने टालते रहते हैं। इस तरह से झूठ बोलकर युवकों से 10 हजार रुपये ठग लिया जाता है।
गंगानगर क्षेत्र में चल रहा फर्जी मैरिज का धंधा
गंगानगर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पीछे रक्षापुरम में ऐसा ही एक फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालित है। जहां रोज भोले-भाले युवकों को जाल में फंसाकर उनसे शादी के नाम पर 10 से 50 हजार रुपये तक ठगी की जाती है। पुलिस की सह पर चल रहा ये ठगी का धंधा लोगों की जेब को चूना लगा रहा है।