Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

बांग्लादेश में तख्तापलट, पीएम शेख हसीना का इस्तीफा, सेना बनाएगी अंतरिम सरकार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर ‘हाई अलर्ट’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका स्वागत और अभिनंदन है। बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच हिंसा भड़क चुकी है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफे दे चुकीं हैं। देश के सेना प्रमुख ने ऐलान किया है कि वो जल्द अंतरिम सरकार बनवाएंगे।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर ‘हाई अलर्ट’

वहीं बीएसएफ के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी और वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ ने पड़ोसी देश में हिंसक घटनाक्रम के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीमा के 4,096 किलोमीटर क्षेत्र में सभी इकाइयों को ‘हाई अलर्ट’ जारी किया गया है।

शेख हसीना ने देश छोड़ा और दिया इस्तीफा

बांग्लादेश के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बढ़ते अशांति के बीच इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश छोड़ दिया। इसके साथ ही उनकी 15 साल की सत्ता समाप्त हो गई। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने की खबरों के बीच सामने आया है कि हजारों लोग प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में घुस गए हैं। बांग्लादेश के मीडिया समूह प्रथम अलो ने इसकी जानकारी दी है।

सेना और पुलिस गोली न चलाएं: बांग्लादेश सेना प्रमुख

बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से कोई गोली न चलाने को कहा है।

सेना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सेना ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सेना ने कहा कि हिंसा से देश को नुकसान हुआ है। हालांकि, सेना देश के हालात को पूरी तरह संभाल लेगी। सेना ने देश में अंतरिम सरकार के गठन के साथ शांति स्थापित करने की भी बात कही। प्रदर्शनकारियों से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील भी की गई।

बांग्लादेश में मुजीब-उर-रहमान की मूर्ति से तोड़फोड़

ढाका में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ कर दी। स्थानीय न्यूज चैनलों ने इससे जुड़े वीडियो भी प्रसारित किए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Opration Sindoor की गूंज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर, Washington Post ने भी उजागर किया पाकिस्तान का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Jammu-Kashmir के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के...

UP News: लखनऊ-रायबरेली रोड पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा...

Muzaffarnagar News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 15 मई से लगेगा तीन दिवसीय ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान...
spot_imgspot_img