Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

क्राइम ब्रांच सर्विलांस सैल ने बरामद किये 21 लाख के 100 मोबाइल

  • लुटे-पिटों को मिले मोबाइल, बोले-थैंक्स मेरठी पुलिस
  • पुलिस लाइन में मोबाइल लेने पहुंचे लोगों ने किया खुलासा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: क्राइम ब्रांच ने ऐसे ऐसे सौ लोगों के मोबाइलों को बरामद कर लिया। जिनके मालिक अपने मोबाइलों के मिलने की आस लगभग खो चुके थे। क्राइम बं्राच की टीम ने कड़ी मशक्कत और मेहनत के बाद आखिर उन 100 मल्टीमीडिया मोबाइल्स को बरामद कर लिया। जिनकी कीमत तकरीबन 21 लाख थी। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी क्राइम ब्रांच अनित कुमार ने बताया कि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसे 100 मोबाइलों को बरामद किया है।

28 18

जिनके खोने और गुम होने की शिकायत एसएसपी आॅफिस में दर्ज की गई थी। क्राइम बं्राच की सर्विलांस टीम द्वारा जनपद व गैरजनपद से ऐसे मल्टीमीडिया मोबाइल फोन्स को बरामद कर लिया। जो काफी समय से या तो बंद थे। अथवा उन्हें दूसरे सिम पर चलाया जा रहा था। सर्विलांस सैल ने ऐसे 100 मोबाइल को बरामद करने का दावा किया। जिन्हें उनके मालिको को बुलाकर सौंप दिये गये। मोबइल फोन मिलने पर तमाम लोगों ने सर्विलांस सैल सहित एसपी क्राइम और जिला पुलिस को धन्यवाद देते हुए सभी की प्रशंसा की है।

100 मोबाईल की कीमत 21 लाख

सर्विलांस सैल प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि टीम ने कुल 100 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किये हैं। इन मोबाइलों को आईइएमआई नंबर स्कैन कर ट्रेस किया गया था। जिनमें पुलिस ने रेडमी कंपनी के 22मोबाइल, ओपो के 21, वीवो 17, सैमसंग के 16, रियलमी के 10, एमआई कंपनी के 5, मोटोरोला के 3, माइक्रोमेक्स के 3, वनप्लस का 1आईटेल कंपनी का 1सोनी कंपनी का 1 सहित 100 मोबाइल ढंूढ निकाले।

महीनों बाद मोबाइल मिले तो खुशी से चमक उठे लोगों के चेहरे

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सर्विलांस सैल ने जब लोगों को कॉल कर यह बताया कि आपका खोया या चोरी हुआ मोबाइल मिल गया है, आप तुरंत पुलिस लाइन में पहुंच जाये। मोबाइल मिलने की बात सुनकर तमाम लोग शुक्रवार 11 बजे पुलिस लाइन पहुुंच गये। जब सर्विलांस टीम ने लोगों को उनके मोबाइल सौंपे तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। हाथों में मोबाइल आते ही सभी चहक उठे। उन्होंने सर्विलांस सैल सहित मेरठ पुलिस का धन्यवाद दिया।

मोबाइल मिलने पर खुशी से दमक उठे चेहरे

पुलिस लाइन में जब लोगों को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइल दिये जा रहे थे। हाथों में मोबाइल लेते हुए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस्लामाबाद की बुशरा से जब मोबाइल मिलने पर बात की तो वह तपाक से बोली, बस मैं इतनी खुश हॅॅूं मुझे अपनी खुशी का खुद नहीं पता। मुृझे नहीं लगता था कि मेरा मोबाइल मिल जायेगा, लेकिन नया साल आने से एक दिन पहले ही मेरा मोबाइल मुझे मिल गया,

यह किसी सपने से कम नहीं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा। शहर के सराय लाल दास निवासी सलीम का भी यही हाल था। वह कह रहा था कि मुझे यकीन नहीं हो रहा, मेरा लूटा गया मोबाइल मेरे हाथों में है। ब्रहमपुरी इन्द्रानगर निवासी राजन भी मोबाइल हाथ में आते ही खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

मोबाइल लूट की घटना को पुलिस करवा रही गुमशुदगी में दर्ज

क्राइम ब्रांच ने जिन 100 मोबाइलों को बरामद कर लोगों को सौंपने का काम किया। इन्हीं मोबाइलों को मेरठ पुलिस ने अलग-अलग थानों में गुम होने या खोने की तहरीर लिखवाई, लेकिन जब मोबाइल के मालिकों से बात की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई। उन्होंने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। थानेदारों ने उनसे जबरन गुम व कंही गिर जाने की तहरीर लिखवाकर चलता कर दिया।

27 22

जिन पुलिसकर्मियों या थानेदारों को सरकार सुरक्षा और सत्यनिष्ठा, कानून व्यवस्था की शपथ दिलाती है। वहीं, पुलिस सत्य बोलना तो दूर तमाम गैरकानूनी कृत्यों में लिप्त, संविधान के विपरीत काम करते देखी जा सकती है। तमाम थानेदार लूट की घटनाओं को दर्ज करने के बजाय उन्हें मामूली धारा में या गुम होने में दर्ज कर देते हैं, अन्यथा दर्ज ही नहीं करते।

पुलिस लाइन में ऐसे दर्जनों लोगों ने बताया कि उनसे मोबाइल लूट की घटनाएं हुई थी। पुलिस लाइन में अपना मोबाइल लेने आये छह लोगों ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उनसे मोबाइल लूट की घटनाएं की थी, लेकिन थानेदारों ने जबरन उनसे गुम होने या खोने की तहरीर लिखवाई और थाने से चलता कर दिया।

इनसे लूटे थे बदमाशों ने मोबाइल

  • इस्लामाबाद निवासी बुशरा ने बताया कि वह 24 जनवरी को पैदल नौचंदी मैदान की तरफ से घर जा रही थी। उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूटा था। पुलिस ने गुम होने की तहरीर लिखवाई थी।
  • सराय लालदास निवासी सलीम का मोबाइल एक जून को नौचंदी मेले में चोरी हुआ था। खोने की तहरीर लिखवाई थी।
  • इन्द्रानगर निवासी राजन ने बताया कि होली से एक दिन पहले बदमाशों ने माधवपुरम में उसका मोबाइल लूट लिया था। कही गुम होने की तहरीर पुलिस ने दर्ज करने को कहा।
  • माधवपुरम निवासी शुभम से बाइक सवारों ने जुलाई में मोबाइल लूटा था।
  • दो अन्य लोगों ने बताया कि उनसे मोबाइल लूट की घटना हुई, लेकि न पुलिस ने खोने की तहरीर लिखी।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

3 घंटे में 50 बार कांप उठी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

यूपी के शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश, बोले- कड़ाई से पालन हो आदेश का

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Meerut Breaking News: पुलिस ने छापा मार कबाड़ी को उठाया,परिजनों ने किया विरोध नहीं खोला घर का गेट

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: शहर में बढ़ती चोरी की मोटरसाइकिल...
spot_imgspot_img