Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarदस नम्बरी बदमाश अवैध कच्ची शराब की भट्टी चलाते गिरफ्तार

दस नम्बरी बदमाश अवैध कच्ची शराब की भट्टी चलाते गिरफ्तार

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रामराज: थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए थाने के टॉप 10 बदमाश को अवैध कच्ची शराब की भट्टी चलाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस नें मौके से अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये है।

रामराज थाना प्रभारी सुदेश कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मुखबिर नें थाना पुलिस को सूचना दी कि चूहापुर के जंगलों में दो व्यक्ति अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी चला रहे है सूचना मिलते ही रामराज थाना पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर छापेमारी की तो पुलिस को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दो युवक अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी चलाते हुए मिले।

दोनों युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे, थाना पुलिस नें घेराबंदी करते हुए एक युवक को धर दबोचा जबकि दूसरा युवक जंगल के रास्ते फरार हो गया। रामराज पुलिस ने मौके से 8 लीटर अवैध कच्ची शराब, 500 लीटर अवैध शराब बनाने का लाहन, ड्रम, भट्टी तथा अवैध शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये। पुलिस ने अवैध शराब बनाने के लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम वीरेंद्र उर्फ बिंदर पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम जलालपुर नीला थाना रामराज बताया जबकि उसने अपने फरार साथी का नाम ऋषिपाल उर्फ बोना निवासी नया गाँव थाना रामराज बताया। रामराज थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि पकडा गया। युवक थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर भी है तथा रामराज थाने से ही एक मुक़दमे में भी वांछित चल रहा था रामराज पुलिस ने पकड़े गये युवक को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments