Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसाइबर सेल ने युवक के 29 हजार वापस कराए

साइबर सेल ने युवक के 29 हजार वापस कराए

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव हरसाना निवासी सुधीर कुमार पुत्र कदम सिंह ने पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर कर्मचारी है। उसके बैंक खाते में फंड के रुपये आए थे।

दो नवंबर को सुधीर कुमार के पास से कॉल आई थी जिसमें उसने खुद को कस्टमर केयर एजेंट बताकर सुधीर को अपने झांसे में लेकर 28 हजार 999 रुपये खाते से निकाल लिए। रुपये निकलने का मैसे पीड़ित के मोबाइल पर आने के बाद उसके होश उड़ गए।

पीड़ित ने तुरंत ही शाम सात बजे शामली साइबर सैल को सूचना देने के साथ एसपी से गुहार लगाई थी। एसपी के आदेश के बाद साइबर सेल ने पीड़ित सुधीर से धोखाधड़ी की गई डेबिट ट्रांजेक्शन को आईडेंटीफाई करने के लिए सूचना ली और धनराशि को होल्ड कराया।

साइबर सेल ने सुधीर के खाते से डेबिट हुई समस्त धनराशि 28 हजार 999 रुपये बैंक खाते में रिफंड करा दिए। सुधीर ने साइबर सेल का आभार व्यक्त किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments