Thursday, July 24, 2025
- Advertisement -

नए पाठ्यक्रम में साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स की होगी पढ़ाई

  • नौवीं से 12वीं तक कंप्यूटर के पाठ्यक्रम में हुआ बदलाव

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी) के छात्र अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे। वे ई-गवर्नेस को कोर्स की किताबों में पढ़ेंगे। इसको जमीन पर उतारने के लिए प्रयोग करेंगे। इसके अलावा आधुनिक विषयों क्रिप्टोकरेंसी और ड्रोन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई भी स्कूलों में होगी। जिसमें ई-गवर्नेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्रिप्टो करेंसी, ड्रोन टेक्नोलॉजी आदि विषयों को शामिल किया गया है। इन विषयों की पढ़ाई वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू होगी।

बता दें कि यूपी बोर्ड के छात्र अब एआई की पढ़ाई करेंगे। नए कोर्स को लागू कर दिया गया है और सिलेबस भी लगभग तैयार हो चुका है। स्कूलों में इसी सत्र से नए सिलेबस की पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी। छात्रों की सुविधा के लिए कोर्स में किए गए बदलाव को आॅनलाइन जारी किया गया है। माध्यमिक विद्यालयों के नौवीं के छात्र अब ड्रोन बनाना भी सीखेंगे। साथ ही साइबर सुरक्षा में भी माहिर होंगे।

इसके लिए यूपी बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के कंप्यूटर पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। नौवीं और 10वीं में संचार के प्रकार, इंटरनेट और लॉजिक गेट को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है। इसके स्थान पर लाइनेक्स आॅपरेटिंग सिस्टम, लाइनेक्स आॅफिस कंप्यूटर की भाषा एवं प्वाइंटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन प्रौद्योगिकी, ई-कामर्स, पाइथन को शामिल किया गया है। इसी तरह 11वीं में उभरती हुई तकनीक को शामिल किया गया है।

new curriculum

इसके अंतर्गत ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, डिजिटल क्रिप्टो करेंसी, आॅग्मेंटेड एवं वर्चुअल रियलिटी का परिचय, इंटरनेट आॅफ थिग्स, थ्रीडी प्रिंटिंग और क्लाउड कम्प्यूटरिंग को शामिल किया गया है। 12वीं के कंप्यूटर विषय के पाठ्यक्रम की बात करें तो इसमें बोर्ड की तरफ से सी प्लस, एचटीएमएल प्रोग्राम कोडिंग के स्थान पर पाइथन और जावा प्रोग्रामिंग को शामिल किया गया है।

जावा प्रोग्रामिंग में कोर जावा लैंग्वेज का परिचय, एडवांस जावा लैंग्वेज का परिचय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी का परिचय, रोबोटिक्स का परिचय, साइबर सुरक्षा आदि को शामिल किया गया है। डीआईओएस राजेश कुमार का कहना है कि आज की जरूरत के हिसाब से नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इससे बच्चों को आगे चलकर कंप्यूटर के क्षेत्र में कार्य करने में काफी मदद मिलेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Ramayan: इतिहास रचने को तैयार ‘रामायण’, भारी-भरकम बजट से हिला रहा है फिल्म इंडस्ट्री

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

वर्षा ऋतु जनित रोगों से बचना जरूरी

नीतू गुप्तालंबी ग्रीष्म ऋतु की गर्मी की परेशानी के...

किडनी स्टोन का समय से करें इलाज

बदलती लाइफस्टाइल की वजह से किडनी से संबंधित कई...

Shamli News: शामली के पांच युवकों की मौत से कोहराम

जनवाणी संवाददाताशामली: पानीपत—खटीमा हाइवे पर सडक हादसे में दो...

Meerut News: मेरठ समेत देश के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने...
spot_imgspot_img