- बंधक बनाकर साढ़े नौ लाख कैश, 10 तोले के जेवरात लूटे
- भोर होते ही आधा दर्जन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र ग्राम रजपुरा में भोर होते ही सपा नेता व्यापारी के घर हथियारबद्ध आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया। हथियारों के बल सपा नेता को मारपीट कर बंधक बना लिया। परिवार को आतंकित कर साढ़े नौ लाख कैश और लाखों का जेवरात लूट लिया। बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस और एसएसपी मौके पर पहुंचे और व्यापारी से घटना की जानकारी की।
मवाना रोड स्थित रजपुरा ग्राम निवासी श्रवण चौधरी पुत्र रघुवर नाथ बिल्डिंग मैटिरियल और लोहा व्यापारी हैं। श्रवण चौधरी 11 वर्षों से समाजवादी पाटी से जुड़े हैं। इनकी मवाना रोड स्थित चौधरी बिल्डिंग मैटिरियल के नाम से दुकान है। परिवार में एक बेटा कुलदीप उर्फ छोटू व एक बेटी है। बेटी का पहले ही विवाह हो चुका है। श्रवण की पत्नी का कोरोना से देहान्त हो चुका है। श्रवण और बेटा कुलदीप सोमवार की रात दुकान को बंद घर आ गये थे।
मंगलवार सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर श्रवण चौधरी घर के फर्स्ट फ्लोर से उतरकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बने हॉल में दूध निकालने आये थे। जब वे नीचे पहुंचे तो आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर कवर कर मारपीट के बाद उनका मुंह भींच लिया। बदमाशों ने उनके हाथ पीछे की ओर रस्सी से बांध दिए और मुंह को मफलर से बंद कर दिया। शोर सुनकर बेटे ने नीचे झांका तो बदमाशों ने अंधेरे में कहा कि अरे तुम्हारे पापा का हार्ट अटैक हो गया है।
इतना सुनते ही कु लदीप नीचे हॉल की ओर भागा। कुलदीप के नीचे आते ही बदमाशों ने उसे भी आतंकित करते हुए पिस्टल लगाकर कवर कर लिया। बदमाश पिता-पुत्र को हथियारों के बल पर फर्स्ट फ्लोर पर ले गए। बदमाशों ने श्रवण से सेफ की चाबी मांगी। श्रवण ने चाबी बदमाशों को सौंप दी। बदमाशों ने अलमारी में रखा साढ़े सात लाख रुपये लूट लिए। उधर, दो बदमाशों ने कुलदीप को दूसरे कमरे में ले जाकर उसकी पत्नी को भी जान से मारने की धमकी देते हुए एक तरफ खड़ा कर दिया।
बदमाशों ने कुलदीप से 10 तोला सोने की ज्वैलरी और एक लाख कैश लूट लिया। बदमाश साढ़े नौ लाख कैश और पांच लाख की ज्वैलरी लूटकर पूरे परिवार को बंद करके बाहर स्विफ्ट कार से फरार हो गए। बदमाश जाते वक्त व्यापारी और उसके बेटे का मोबाइल भी साथ ले गए। व्यापारी ने बंधनमुक्त होकर शोर मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की।
डकैती की वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार सहित एसपी क्राइम अनित कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। फोरेसिंक की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। व्यापारी की ओर से थाने पर तहरीर दी गई है।
सटीक मुखबिरी, मात्र 20 मिनट में डाली डकैती
सपा नेता श्रवण चौधरी के घर डकैती की घटना को नकाबपोश बदमाशों ने मात्र 20 मिनट में ही अंजाम दे डाला। बदमाशों को व्यापारी के घर पर लाखों रुपये का कैश होने की सटीक जानकारी थी। बदमाशों को जानकारी थी कि व्यापारी का लोहे, बिल्डिंग मैटिरियल का कारोबार है। श्रवण हर सप्ताह में मंगलवार को लोहे का पेमेंट बाहर के व्यापारियों को करते थे।
उन्होंने बताया कि राणा सरिया और एक अन्य कंपनी का लोहे का पेमेंट हर मंगलवार को किया जाता है। व्यापारी का कर्मचारी मंगलवार को उनके यहां से पेमेन्ट लेने आता है। घर में करीब साढ़े नौ लाख रुपया रखा था। जिसमें साढ़े छह लाख रुपये मंगलवार दोपहर को देना था। बदमाशों को पूरी जानकारी थी कि घर में सुबह के वक्त कैश मिलेगा। बदमाशों ने 5 बजकर 22 मिनट में श्रवण को पिस्टल के बल पर कवर कर हाथ रस्सी से बांध दिए थे।
उन्होंने श्रवण से एक ही सवाल किया कि रुपया कहां रखा है। श्रवण ने अलमारी में रखे साढ़े चार लाख रुपये तुरंत बदमाशों को दे दिए। इसके बाद बदमाशों ने कहा कि और रुपये कहा रखा है। इस पर कुलदीप ने श्रवण से कहा कि पापा सारा रुपया दे दो। श्रवण ने बाकी का चार लाख रुपया भी जो दूध के डिब्बे और बर्तन में रखा था। बदमाशों को बता दिया।
बदमाश 5 बजकर 38 मिनट पर लाखों की लूटपाट कर फरार हो गए। जाते वक्त बदमाशों ने दो बच्चों के बारे में पूछा कि दोनों बच्चे कहा है। गंगा स्रान पर श्रवण की बेटी घर आई थी। उसके दो बच्चे हैं, लेकिन कु छ दिनों पहले ही चली गई थी। बदमाशों को पूरी जानकारी थी कि घर में कौन-क ौन हैं।
बदमाश बोलचाल भाषा से लोकल
बदमाशों का हुलिया और वेशभूषा स्थानीय स्तर का था। श्रवण के अनुसार सभी बदमाश 24 से 26 वर्ष की उम्र के थे। सभी ने जींस टी शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहन रखे थे। बोलचाल भाषा के तौर पर स्थानीय लग रहे थे। दो बदमाशों ने मुंह को कपड़े से पूरा ढक रखा था। बाकी बदमाशों ने मास्क लगा रखा था। सिर्फ आंखे ही दिख रही थी।
बदमाश पिछले साईड गेट से घुसे या उनका साथी पहले से मौजूद था अंदर
सात से आठ बदमाश घर में कैसे घुसे। इस बात पर श्रवण ने बताया कि मेन गेट अंदर से बंद था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों का कोई साथी रात आठ नौ बजे के दरम्यान आकर बैठ गया हो। साइड वाला गेट खुला हुआ था। उसने ही रात के समय सभी बदमाशों को साइड वाले गेट से अंदर बुला लिया हो।
एडीजी रात में पहुंचे गंगानगर थाने
एडीजी राजीव सब्बरवाल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण रात साढ़े नौ बजे गंगानगर थाने पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी इंस्पेक्टर से की।
खुलासे के लिए चार टीमें
डकैती की घटना के खुलासे के लिए चार टीम गठित की गई हैं। पुलिस लोकल गैंग से लेकर डकैतों पर भी काम कर रही है।
पुलिस चौकी के सामने से हुए फरार
बदमाश स्विफ्ट कार से रजपुरा चौकी के सामने से फरार हुए। लूटा गया मोबाइल बदमाश रास्ते में फेंक गये। पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है।