- हमले में एक दर्जन लोग घायल, बोलेरो गाडी भी तोडी
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: ससुरालियों से मनमुटाव के चलते बेटी को ससुराल छोड़ने गए मायके वालों पर पथराव व लाठी डंडों से हमला, बोलेरो गाडी में भी तोड़फोड़, एक दर्जन लोग घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, चार गंभीर घायलों को हायर सैंटर रैफर किया।
झिंझाना कस्बे के ज्ञानपुरी निवासी रिषीपाल की बेटी मेनका का अपने ससुरालियों से मनमुटाव चल रहा है। शनिवार की देर शाम को रिषीपाल अपने परिजनो के साथ बेटी मेनका को ससुराल छोड़ने के लिए झिंझाना थाना क्षेत्र के ही गांव हरसाना गये थे। क्योंकि ससुरालियों ने मेनका को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। आरोप है कि बेटी के ससुरालियों ने मायके वालों पर पथराव एवं लाठी डंडो से हमला कर दिया।
जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये और बलोरो गाडी को भी तोड़फोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देर रात्रि झिंझाना के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो महिलाओं सहित चार को हायर सैंटर रेफर किया है। परिजनों ने बेटी के आधा दर्जन से अधिक ससुरालियों के खिलाफ हमला कर घायल करने की तहरीर दी है।