Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला बाइक सवार का शव

  • लूट के प्रयास में हत्या की आशंका, पुलिस बोली-सड़क दुर्घटना

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: रिश्तेदारी से घर लौट रहे एक व्यक्ति का शव देर शाम महलका-बातनौर मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल के पास पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना को लेकर लूट के प्रयास में हुई हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सड़क दुर्घटना मानकर चल रही है।

कस्बे के मोहल्ला होली चौक निवासी करीब 32 वर्षीय पारस उर्फ टिंकू सुसराल वालों की रिश्तेदारी में गांव मछरी गया था। रविवार की शाम वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में उसके साथ हुई घटना में वह लहूलुहान होकर मौत के मुंह में समा गया। बताया गया है कि उसके पेट व बाइक की सीट पर धारदार हथियार के वार किए जाने के निशान पाए गए है।

मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे तत्काल दौराला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ फलावदा मुनेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के मोबाइल के जरिए पहचान करके परिजनों को सूचित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना पहेली बनी हुई है।

16 6

शरीर व बाइक पर धारदार हथियार के निशान देखकर लोग घटना को लूट के इरादे में विफल होने पर की गई हत्या मान कर चल रहे हैं। हालाकि पुलिस इस घटना को सड़क दुर्घटना बता रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मृतक के दो बेटे व एक बेटी बताई गई है।

मौत से मातम में बदल गई शादी की खुशियां

होली चौक निवासी पारस की मौत से उसके घर में चल रही छोटे भाई की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक के घर कोहराम मच गया। बताया गया है कि पारस के छोटे भाई की आगामी 22 फरवरी को शादी है। इस शादी के लिए घर में उल्लास से तैयारी चल रही थी, लेकिन रविवार को हुए हादसे में पारस की जिंदगी की शाम उसके घर की खुशियां लील गई। शादी की तैयारी में जुटे उसके परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

राजू हत्याकांड: मरा पिटाई से, मुकदमा साधारण धाराओं में

टीपी नगर थानांतर्गत मलियाना में पांच हजार रुपये के लेनदेन को लेकर मजदूर राजू की बेरहमी से हुई पिटाई में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला हत्या के बजाय साधारण धाराओं में दर्ज किया था। रविवार को शव के पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा जांच के लिये सुरक्षित रख दिया गया है।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना स्थित अंबेडकर विहार निवासी राजू पुत्र शिवराज ने क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र उर्फ छोटू को 5 हजार रुपए उधार दिए थे। कई माह बीत जाने के बावजूद जितेंद्र ने पैसे वापस नहीं किया। शुक्रवार रात राजू अपने पैसे वापस मांगने जितेंद्र के पास गया था। तभी उनमें कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि जितेंद्र ने राजू के सिर में डंडा मारा था।

17 5

जिस वजह से वे चोटिल हो गया। घायल को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई। मलियाना में पांच हजार रुपये के लेनदेन में राजू की हत्या के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। वहीं, राजू के परिवार और अन्य लोगों का कहना है कि अधमरा हालत में छोड़ने के बाद राजू को यदि समय से इलाज मिल जाता तो भी शायद उसकी जान बच सकती थी।

आरोप है कि हमलावर छोटू ने राजू को जमीन पर पटक-पटककर मारा था। उसके सिर में गंभीर चोट आई। अधमरा कर उसे घर के बाहर फेंका गया। परिजन जब तक उसे अस्पताल लेकर जाने लगे तब तक काफी खून बह चुका था। राजू तीन भाइयों में बड़ा था। उस पर पत्नी और बच्चों के अलावा माता-पिता की भी जिम्मेदारी थी। दोस्तों के सामने पैसे का तकादा करने पर छोटू आगबबूला हो गया था। इसके बाद उस पर हमला किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img