- भामाशाह पार्क क्रिकेट मैदान पर चल रही कर्नल सीके नायडू अंडर-23 ट्राफी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भामाशाह पार्क के क्रिकेट मैदान पर रविवार से शुरू हुए कर्नल सीके नायडू अंडर-23 ट्राफी के यूपी बनाम दिल्ली के मैच में पहले दिन की खेल की समाप्ती पर दिल्ली ने यूपी के खिलाफ 6 विकेट पर 312 रनों को मजबूत स्कोर बना डाला। पहले विकेट के लिये दिल्ली के ओपनर बैट्समैन अर्पित राणा और प्रियांश की जोड़ी ने 212 गेंदो पर 139 रनों की साझेदारी की। इधर, यूपी के गेंदबाज दिल्ली के खिलाफ दिन के आधे हिस्से तक विकेट लेने के लिये संघर्ष करते नजर आए। यशोवर्द्धन सिंह 3 तीन विकेट हासिल कर यूपी को थोड़ी राहत देने का काम किया।
मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने दिल्ली को पहले बैटिंग के लिये आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा और नॉन स्ट्राईकर एंड पर आए प्रियांश आर्य पिच के मिजाज को परखने के लिये शुरूआती ओवरों में सधे हाथो से इक्का-दुक्का रन लेकर स्ट्राईक बदलने के साथ ही मौका मिलने पर ढीली गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाने का काम किया। जैसे-जैसे दोनो बैट्समैनों की निगाहें जमती गई वह अपने रंग में आते चले गये। पहले सत्र की समाप्ति से ठीक पहले 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर अर्पित राणा 114 गेंदों में 61 रनों के निजी स्कोर पर यशोवर्द्धन सिंह की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे।
इस वक्त टीम को स्कोर 139 रन था। फर्स्ट डाऊन खेलने उतरे सूजल सिंह का साथ मैदान पर मौजूद प्रियांश आर्य भी चार गेंद बाद ही 100 गेंदों में 74 रन बनाकर यशोवर्द्धन सिंह के दूसरे शिकार एलबीडब्लू हो गये, जबकि इधर टीम के स्कोर में एक ही रन का इजाफा हुआ। दिल्ली का तीसरा विकेट 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान हार्दिक शर्मा के रूप में 142 रनों के कुल योग पर गिरा। उन्हें यशोवर्द्धन सिंह ने आदर्श सिंह के हाथो कैच आउट कराते हुए तीसरी सफलता हासिल की। यहां से अगले 20 ओवरों तक सूजल सिंह और आयुष डोसेजा ने टीम के लिये बेहद सधे अंदाज में खेलते हुए रन गति को आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा। सूजल सिंह ने 97 गेंदो पर 45 रनों की पारी खेली।
वह चौथे विकेट के रूप में 61.5 ओवर में प्रशांतवीर की गेंद पर शुभम मिश्रा का शिकार बने। पांचवा विकेट आयुष डोसेजा(45) के रूप में गिरा। उन्हें 74वें ओवर की पांचवी गेंद पर प्रशांतवीर की गेंद पर शोएब सिद्वीकी ने कैच आउट किया। विकेट कीपर बल्लेबाज क्रिश यादव छठे बैट्समैन के रूप में कुनाल त्यागी की गेंद पर अराध्य यादव के हाथो विकेट के पीछे लपके गए। मयंक गोसाई 93 गेंद पर 62 और रोनक वाघेला 33 गेंदो में 13 रन बनाकर ाॉट आउट लौटे। पहले दिन के स्टंप तक दिल्ली की टीम ने 92.0 ओवर में 6 विकेट पर312 रन बनाये।