- भाकियू समेत अन्य संगठनों ने ज्ञापन देकर की मांग
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उनकी जाति पर अभद्र भाषा तथा गाली गलौज करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए भाकियू ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा। वहीं अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के कार्यकर्ताओं ने भी कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देकर आरोपी पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक युवक भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत तथा उनकी पूरी बिरादरी के खिलाफ अशोभनीय भाषा के साथ गाली गलौज करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में जाट रेजीमेंट को गाली देते हुए सेना का भी अपनामा किया गया है।
जाटों और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के को गाली गलौज करने से गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने शामली कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देकर समाज में द्वेष फैला रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर संजीव राठी, अजित निर्वाल, योगेंद्र पंवार, दीपक शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
वहीं अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के जिलाध्यक्ष प्रहलाद सरोहा के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सीओ सिटी कार्यालय पहुंचे। सीओ सिटी के नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओ ने कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यनारायण दहिया को ज्ञापन देकर सौंपा।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि वायरल हो रही वीडियो में विशेष जाति जाट को निशाना बनाते हुए राकेश टिकैत और सर्वसमाज को अभद्र तरीके से अपशब्द कहते हुए बेइज्जत किया गया है तथा भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट को भी खुले शब्दों में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित किया जा रहा है, जो कि देशद्रोह की श्रेणी में आता है।
इसके अलावा युवक की वायरल वीडियो से समाज में जातिगत हिंसा का भी अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रहलाद सिंह, चौधरी पंकज सारोहा, अंकुर खोड़समा, योगेश मान, प्रभात मलिक, अनुज सरोह, विशाल सारोह, उमेश चौधरी, विशाल आदि शामिल रहे।