Saturday, September 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहिंदू राष्ट्र की मांग पकड़ रही जोर कांवड़ यात्रा में खूब मचा...

हिंदू राष्ट्र की मांग पकड़ रही जोर कांवड़ यात्रा में खूब मचा ‘शोर’

- Advertisement -
  • हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर बढ़ी संख्या में युवा ला रहे कांवड़
  • हिंदू राष्ट्र की टी-शर्ट पहनकर चल रहे कांवड़िये

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: आस्था मेला कांवड़ यात्रा में भेले शंकर के भक्त तमाम मनोकाना लेकर कांवड़ उठा रहे हैं। जिनमें देश से जुड़े कई मुद्दे भी शामिल हैं। समान नागरिक संहिता से लेकर हिंदू राष्ट्र की कामना तक इनमें शामिल हैं। जिस तरह से देश में हिंदू राष्ट्र की मांग जोर पकड़ रही है। उसका असर कांवड़ यात्रा में भी देखने को मिल रहा है।

14 10

बड़ी संख्या में युवा हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर कांवड़ ला रहे हैं। बाकायदा हिंदू राष्ट्र लिखी टी-शर्ट पहनकर पूरे जत्थे कांवड़ लाने निकले हैं। इस तरह की कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों का कहना है कि हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए। इस तरह के जत्थों से मिलकर कुछ समर्थन कर रहे हैं तो कुछ अपने विचार रखने से कतरा रहे हैं।

इस समय कांवड़ यात्रा अपने पूरे चरम पर चल रही है। हाईवे से लेकर गंगनहर पटरी तक कांवड़ियों की भीड़ देखी जा सकती है। कोई प्रार्थना पूरी होने पर कांवड़ ला रहा है तो कोई मनोकामना लेकर गंगाजल उठाकर चला है। कांवड़ यात्रा में अलग-अलग जितने कांवड़ियों से मिलो, तमाम चमत्कारी बातें सुनने को मिलती है। इस बार भी कांवड़ यात्रा में अजब नजारे देखने को मिल रहे हैं।

12 11

कोई भोलेनाथ को प्रसन्न करने को निकला है तो कोई राष्ट्रभक्ति का परचम लहराने को गंगाजल के साथ तिरंगा लिए चला जा रहा है। आस्था के मेले में शिवभक्ति के साथ राष्ट्रपति और तमाम तरह के नजारे दिखाई पड़ रहे हैं। इन्हीं में एक आवाज उठ रही है, हिंदू राष्ट्र की। इस बार हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर भी बड़ी संख्या में युवा कांवड़ ला रहे हैं। बाकायदा टी-शर्ट पर अपना पता और हिंदू राष्ट्र लिखवाकर वह अन्य कांवड़ियों को भी संदेश दे रहे हैं।

बुधवार को गंगनहर पटरी से कांवड़ियों के कई जत्थे गुजरे, जो हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर कांवड़ लेने चले थे। दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद के इन युवाओं का कहना है कि हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए। एक जत्थे में शामिल फरीदाबाद के विक्रम, लोकेश व भारत जब हिंदू राष्ट्र लिखी टी-शर्ट पहनकर कांवड़ लेकर चलते तो तमाम लोगों ने उनसे बात की।

13 11

कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया तो कई ने अपने विचार रखने से परहेज किया। इन युवाओं का कहना था कि हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए। वह हिंदू राष्ट्र के समर्थन में हैं। भोलेनाथ से अपनी इसी मनोकामना पूरी कराने के लिए वह कांवड़ लाने निकले हैं।

यूसीसी का भी हो रहा समर्थन

कांवड़ यात्रा में शिवभक्त राजनीति मुद्दों पर भी आवाज उठाने का काम कर रहे हैं। समान नागरिक संहिता का मुद्दा इस समय देश में गरम है। उसी के समर्थन में भी कांवड़िया कांवड़ ला रहे हैं। उनका कहना है कि यूसीसी देशभर में लागू होना चाहिए।

मोदी के समर्थक भी पीछे नहीं

इन सब कांवड़ियों के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश की गद्दी पर बैठाने की मनोकामना लेकर भी कांवड़ ला रहे हैं। इन कांवड़ियों का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। उन्हीं के हाथों में देश सुरक्षित है। इसलिए नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनने चाहिए।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments