Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

थाना दिवस: धोबी समाज के तालाब की पैमाईश की मांग की

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: थाना दिवस में सात शिकायतें दर्ज की गई। जिनके निस्तारण के लिए कोतवाल ने राजस्वकर्मियों व पुलिस की संयुक्त टीमें बना कर मौके पर सभी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं थाना दिवस में धोबी समाज के लोगों ने उनके लिए सुरक्षित तालाब की सीमा को निर्धारित करने के लिए पैमाईश की मांग की।

तालाब के रास्ते को लेकर लम्बे समय से जमीअतुल कस्सार विकास समिति व दूसरे पक्ष के बीच विवाद चल रहा है। जिसको देखते हुए कोतवाल ने इस प्रकरण से जिले के अफसरों को अवगत कराने के लिए भी एसएसआई को निर्देश दिए।

शनिवार को जमीअतुल कस्सार विकास समिति के अध्यक्ष शरीफ अहमद उर्फ मनु ने थाना दिवस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पुकार टाकीज के निकट धोबी समाज के लिए काफी समय से एक तालाब सुरक्षित है। जिस पर समाज के लोग काम करते हुए अपनी आजीविका चला रहे है, परंतु तालाब की सीमा निर्धारित नहीं होने पर परेशानी हो रही है क्योंकि उस के रास्ते पर एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के साथ दबंगई करते हुए अपना निर्माण कर रास्ता बंद करना शुरू कर दिया है। समाज के सलीम अहमद, शरीफ अहमद, नौशाद अहमद, इमरान ने तालाब के पैमाईश की मांग की है। जिसको देखते हुए कोतवाल ने इस प्रकरण से जिले के अफसरों को अवगत कराने के लिए भी एसएसआई को निर्देश दिए।

इसके अलावा अन्य शिकायतों में ग्राम खैरूल्लापुर की कुसुम देवी ने पंकज के खिलाफ शिकायती पत्र दे कर मेढ़ विवाद को हल कराने की मांग की। इसके अलावा किशोरपुर के सन्नी ने आसिफ के खिलाफ जमीन विवाद ,नितिश तायल मौहल्ला दरबारा शाह ने इस्तखार आदि के खिलाफ उनकी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी शिकायतों को लेकर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है ताकि गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हो सके।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img