जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: नूरपुर रोड गोकुल धाम कालोनी स्थित किसान शूटिंग रेंज पर दस दिवसीय कैम्प का समापन हुआ। समापन के अन्तिम दिन एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को वरिष्ठ समाजसेवी मंयक मयूर क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी, जिला मंत्री जैनेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से पुरूस्कृत किया। किसान शूटिंग रेंज पर कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक व क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष अरविंद अहलावत ने किया।
इस अवसर पर शूटिंग कोच आकाश कुमार व विपिन चौधरी संचालक जाट कोचिंग सेंटर ने भी विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता के परिणाम में जूनियर बालक वर्ग में प्रथम देवांश प्रथम, जय सिंह द्वितीय देव कुमार ने तृतीय, बालिका वर्ग में दिवांशी ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय रोहिणी सिंह ने तृतीय, यूथ बालक वर्ग में मोनिश चौधरी, कनिष्क द्वितीय, दिवांकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गयाद्ध विजयी सभी खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे