जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: महाराष्ट्र से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने से खाई में जा पलटी। बस में 54 श्रद्धालु सवार थे। इसमें से दो दर्जन के करीब गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
रविवार को देहरादून हाईवे पर हरौड़ा के समीप यह हादसा हुआ। बताया गया है कि महाराष्ट्र से बस में सवार होकर 50 से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। हरौडा कट से पहले जैसे ही बस पहुंची तो ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। अचानक नींद की झपकी आने से बस लहराने लग गई और खाई में जा पलटी। बस में सवार श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनसान हाइवे पर गूंजने लगी।
राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस से सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकालकर तत्काल हरौड़ा सीएचसी में भर्ती कराया जहां दर्जन भर लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिलाअस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों में चंद्रकांत 62, गौरीनाथ 42, गणिनाथ 44, कमल 50, हंसराज 50, मानता बाई 40, कमल बेन 50, लक्ष्मन 55, सुनीता 35, ज्योति 34, शिवकुमार 74, किरण 28, गौरव 28, हीरालाल 70, सत्य ब्राह्मण 76, निवासीगण जिला अहमदनगर महाराष्ट्र के रहने वाले है। थाना प्रभारी सूबे सिंह ने सभी घायलों को खाने की व्यवस्था कराई। वहीं उनके लिए दूसरी बस का भी इंतजाम करवाया गया।