Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

बस चालक को नींद की झपकी आने से हुआ सड़क हादसा

जनवाणी संवाददाता |

गागलहेड़ी: महाराष्ट्र से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने से खाई में जा पलटी। बस में 54 श्रद्धालु सवार थे। इसमें से दो दर्जन के करीब गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

52 4

रविवार को देहरादून हाईवे पर हरौड़ा के समीप यह हादसा हुआ। बताया गया है कि महाराष्ट्र से बस में सवार होकर 50 से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। हरौडा कट से पहले जैसे ही बस पहुंची तो ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। अचानक नींद की झपकी आने से बस लहराने लग गई और खाई में जा पलटी। बस में सवार श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनसान हाइवे पर गूंजने लगी।

राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस से सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकालकर तत्काल हरौड़ा सीएचसी में भर्ती कराया जहां दर्जन भर लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिलाअस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों में चंद्रकांत 62, गौरीनाथ 42, गणिनाथ 44, कमल 50, हंसराज 50, मानता बाई 40, कमल बेन 50, लक्ष्मन 55, सुनीता 35, ज्योति 34, शिवकुमार 74, किरण 28, गौरव 28, हीरालाल 70, सत्य ब्राह्मण 76, निवासीगण जिला अहमदनगर महाराष्ट्र के रहने वाले है। थाना प्रभारी सूबे सिंह ने सभी घायलों को खाने की व्यवस्था कराई। वहीं उनके लिए दूसरी बस का भी इंतजाम करवाया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img