Thursday, June 8, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeCoronavirusचीन में कोविड की नई लहर से तबाही, प्रतिदिन हो रही हैं...

चीन में कोविड की नई लहर से तबाही, प्रतिदिन हो रही हैं 9,000 मौतें!

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: चीन में कोरोना महामारी की नई लहर तबाही मचा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड संक्रमण के कारण होने वाली मौतों में तेजी से वृद्धि हुई है। देश में रोजाना 9,000 लोगों की मौत हो रही है। ब्रिटेन के शोध फर्म एयरफिनिटी (Airfinity) के हवाले से बताया गया कि संक्रमण बढ़ने के कारण चीन में कोविड से मरने वालों की संख्या को दोगुनी हो गई है। चीनी सरकार के नवंबर में जीरो-कोविड नीति में ढील देने के बाद से स्थिति और भयावह हो गई है। गौरतलब है कि चीनी सरकार को नौ शहरों में बड़े स्तर पर विरोध के बाद कोविड नीति पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, एयरफिनिटी का मॉडल चीन के क्षेत्रीय प्रांतों के डेटा पर आधारित था। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर में चीन में कोविड से मौतों की कुल संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है, जबकि कम से कम एक करोड़ 86 लाख संक्रमित हो सकते हैं। जनवरी के मध्य तक प्रतिदिन कोविड के 37 लाख मामले पहुंच सकते हैं और 23 जनवरी तक चीन में कोविड संक्रमण से पांच लाख 84 हजार मौतों की आशंका है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments