Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliशीतला माता मंदिर पर दूसरे दिन उमड़े श्रद्धालु

शीतला माता मंदिर पर दूसरे दिन उमड़े श्रद्धालु

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: नगर की माता कालोनी में दूसरे दिन रविवार को भी शीतला माता मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। वहां श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना कर धर्म लाभ कमाया और परिवार में सुख शांति के लिए कामना की। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से वहां पुलिस बल तैनात रहा, ताकि वहां किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं ने वहां लगे मेले में भी खरीददारी की।

18 3

होली पर्व के ठीक एक सप्ताह बाद होली के दिन ही शीतला माता की पूजन किया जाता है और दूसरे दिन रविवार को भी शीतला माता की पूजा-अर्चना के लिए नगर की माता कालोनी स्थित शीतला माता मंदिर पर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की कर धर्मलाभ कमाया और परिवार में सुख शांति के लिए कामना की।

मंदिर में बड़ी संख्या में लोग जुटे और जमकर खरीददारी भी की। पूजा-अर्चना करने पहुंची महिलाओं ने बच्चों की दीघायु के लिए अपने बच्चों के सिर पर से मुर्गे उतरवाये। एक मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चों की लंबी आयु होती है और शीतला माता उनपर अपना आशीर्वाद बनाए रखती है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि कोई घटना न हो सकें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments