Home संवाद सिनेवाणी करीना कपूर के साथ फिर नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ

करीना कपूर के साथ फिर नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ

0
करीना कपूर के साथ फिर नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ

CINEWANI


अभिषेक चौबे की ‘उड़ता पंजाब’ (2016) से हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाले सिंगर, एक्टर, टेलीविजन प्रजेंटर, दिलजीत दोसांझ, पंजाबी फिल्मों के साथ, हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। दिलजीत को उनकी पहली ही बॉलीवुड फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ (2016) के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। 06 जनवरी, 1984 को पंजाब के जालंधर जिले के दोसांझ गांव में जन्मे दिलजीत दोसांझ ने 2004 में, टी सिरीज के अलबम ‘इश्क द उड़ा अडा’ से कैरियर की शुरुआत की।

उसके बाद उनके कई और एलबम और सिंगल निकले, जिनके जरिये उन्होंने आॅडियंस का दिल जीत लिया। 13 एलबम और 40 से अधिक सिंगल कर चुके दिलजीत ने, हनी सिंह के साथ कई एलबम किये, जिनकी बदौलत दिलजीत को खूब लोकप्रियता मिली । छोटे पर्दे के लिए ‘एन एच 1 म्यूजिक‘, ‘पीटीसी पंजाबी’ और ‘कलर्स’ के लिए दिलजीत अब तक लगभग 10 प्रोग्राम प्रस्तुत कर चुके हैं। दिलजीत ने ‘द लॉयन आॅफ पंजाब’ (2011) के जरिये, पंजाबी फिल्मों में शुरुआत की और फिर पलट कर नहीं देखा। डेड़ दर्जन से अधिक पंजाबी फिल्में कर चुके दिलजीत, पंजाबी और हिंदी फिल्मों में सिंगिंग भी करते रहे हैं।

पंजाबी फिल्म ‘सरदारजी 2’ (2016) में दिलजीत को प्लेबेक सिंगिंग के लिए बेस्ट प्लेबेक सिंगर मेल का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। पंजाबी सिनेमा में अच्छा खासा मुकाम रखने वाले दिलजीत दोसांझ, ‘उड़ता पंजाब’ (2016) के अलावा ‘फिल्लोरी’ (2017) ‘वेलकम टू नयूयार्क’ (2018) ‘सूरमा’(2018) ‘अर्जुन पटियाला’ (2019) ‘गुड न्यूज’ (2019) ‘सूरज पे मंगल भारी’ (2020) और ‘जोगी’ (2022) जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बतौर निर्माता, एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह की पहली फिल्म ‘सूरमा’ (2018) में दिलजीत सोलो हीरो के तैर पर नजर आए थे। ‘अर्जुन पटियाला’ (2019) में दिलजीत दोसांझ, एसीपी अर्जुन पटियाला बने थे, फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन थीं।

दिलजीत दोसांझा को कॉमेडी फिल्में करना ज्यादा पसंद है। राज मेहता के निर्देशन में बनी ‘गुड न्यूज’ (2019) में दिलजीत, करीना कपूर और अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी करते नजर आए। इस किरदार में दर्शकों ने उनके काम को खूब पसंद किया। दिलजीत को आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म ‘जोगी’ में देखा गया था, जो पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में सिख समुदाय की लाइफ पर बेस्ड थी।

इसके अलावा दिलजीत, अमरजीत सिंह के डायरेक्शन में बनी पंजाबी फिल्म ‘बेबे भांगड़ा पौंडे ने’ में भी नजर आए थे। इस वक्त दिलजीत ‘चमकीला’ और ‘द क्रू’ फिल्में कर रहे हैं, जो अगले साल रिलीज होंगी। ‘उड़ता पंजाब’ (2016) और ‘गुड न्यूज’ (2019) के बाद, वो एक बार फिर करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।


janwani address 9