Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliविद्यालय के कायाकल्प का कार्य अधूरा मिलने पर नाराज हुए डीएम

विद्यालय के कायाकल्प का कार्य अधूरा मिलने पर नाराज हुए डीएम

- Advertisement -
  • डीएम ने बराला गांव में चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: जिलाधिकारी ने गांव बराला में चौपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों को उनके यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान गांव में स्थित विद्यालय का कायाकल्प कार्य में अधर में लटका मिलने और एक ही भवन में दो—दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई।

शुक्रवार को क्षेत्र के गांव बराला में जूनियर हाईस्कूल में नवनियुक्त डीएम रविंद्र सिंह ने प्रथम चौपाल का आयोजन किया। डीएम ने गांव में सिलसिलेवार तरीके से वित्तीय वर्ष में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। पता करने पर ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें 16 घंटे विद्युत आपूर्ति मिल रही है। विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं मिला। आपरेशन कायाकल्प के तहत तीन वर्षों में विद्यालय का कार्य पूर्ण नहीं मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

विद्यालय में 101 पंजीकृत विद्यार्थियों पर एक अध्यापक की नियुक्ति मिली। जबकि गांव के दूसरे विद्यालय में 26 बच्चों के पंजीकरण होने के बावजूद चार अध्यापक नियुक्त मिले। डीएम ने अध्यापकों को समायोजित करने, विद्यालय में पेयजल, बालक व बालिकाओं के लिए अलग शौचालय, फर्नीचर कार्य कराने के निर्देश दिए गए।बैठक का संचालन सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने किया।

इस अवसर पर एसडीएम शिवप्रकाश यादव, बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्र, एसीएमओ डॉ. जाहिद अली त्यागी, चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान इशरत आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments