Tuesday, March 28, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसिलंबम प्रतियोगिता में 7 सिल्वर 4 ब्रांउज मेडल जीते

सिलंबम प्रतियोगिता में 7 सिल्वर 4 ब्रांउज मेडल जीते

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: तमिलनाडु के राजापलायम इंडौर स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की सिलंबम प्रतियोगिता में पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों का शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

अखिल भारतीय सिलंबम फेडरेशन द्वारा 24 से 27 फरवरी तक तमिलनाडू के राजापलायम इंडौर स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 1500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। फेडरेशन द्वारा आयोजित 19वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 खेलों और 9 भार वर्गो में प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल दिए गए। इस प्रतियोगिता में शामली के 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जिनमें से 11 खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ियों ने सिल्वर व चार खिलाड़ियों ने ब्राउंज मेडल जीतकर रिकार्ड बनाया और शामली जिले का नाम रोशन किया। शुक्रवार को शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे सभी खिलाड़ियों का भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी और अन्य कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।

विवेक प्रेमी ने कहा कि जिले के लिए सौभाग्य का विषय है कि ऐसे होनहार खिलाड़ी जिले का नाम रोशन कर रहे है। आने वाले समय में ओलंपिक खेलकर देश का नाम रोशन करेंगे। मौके पर टीम कोच सनवीर कश्यप, मैनेजर मोनू जयंत, बादल गौतम, अजय आर्य, अतुल शर्मा, सोनू आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments