Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

पठन-पाठन में लापरवाही पर प्रधानाध्यापक को डी एम ने निलंबित किए जाने का दिया निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा विकासखंड बलरामपुर में कम्पोजिट विद्यालय महेशभारी, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर प्रथम का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों से सवाल पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता को जाना।

कमपोजिट विद्यालय महेशभारी में काफी कमियां पाई गई, शैक्षिक कक्ष की खिड़कियां एवं दरवाजे टूटे पाए गए, मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता भी सही नहीं पाई गई, कंपोजिट ग्रांट से मिली धनराशि का सही उपयोग नहीं पाया गया। डीएम ने लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापक कल्पना वर्मा को निलंबित किए जाने का निर्देश दिया।

88 7

प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर द्वितीय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई पाई गई, बच्चों ने डीएम द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब दिया, जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर द्वितीय के निरीक्षण के दौरान कमियां पाई गई,शौचालय संचालित नहीं पाया गया तथा हैंडवॉश भी खराब पाया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक कल्पना गुप्ता का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को समस्त कमियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img