- घर में घुसते ही पहले बच्चे का कत्ल किया हरीश ने
- रवि को नहीं बताया कि रिश्तेदार के घर जा रहे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कहते हैं कातिल कितना भी चालाक क्यों न हो, लेकिन वारदात के बाद कोई न कोई ऐसा सबूत छोड़ देता है, जो आगे चलकर उसके लिये मुसीबत का सबब बन जाता है। ऐसा ही कुछ हस्तिनापुर के दोहरे हत्याकांड में हुआ है। मुख्य हत्यारोपी हरीश मावी के साथी रवि के सुसाइड नोट से पुलिस को अहम जानकारियां मिली है। इस नोट से पता चला कि हरीश ने पूछताछ में पुलिस को कितनी गलत जानकारी दी थी। पुलिस अधिकारियो का कहना है कि अब यह सुसाइड नोट हरीश की गले की फांस बन जाएगा।
हस्तिनापुर में बैंक मैनेजर संदीप की पत्नी शिखा और पांच साल के बेटे रुकांश की हत्या में शामिल बहनोई हरीश मावी के अलावा पिलखुआ का रवि भी था। जैसे ही उसे पता चला कि हरीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसने दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर कनपटी में गोली मारकर जान दे दी। इस सुसाइड ने पुलिस की मुश्किलें तो बढ़ाई थी लेकिन जब यह पता चला कि रवि अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ कर गया है तो पुलिस ने राहत की सांस ली।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रवि के दो पेज के सुसाइड नोट के दो हिस्से हैं। एक भाग में उसने डबल मर्डर के बाद हुए पश्चाताप और डर का जिक्र है तो दूसरे में हरीश के दोगले चरित्र को उजागर किया गया है। रवि ने कांपते हाथों से लिखे पत्र में कहा है कि उसे हरीश ने एक बार भी नहीं बताया कि वो अपने रिश्तेदार के घर लूट व हत्या करने जा रहा है।
पत्र में कहा गया कि घर में घुसने के बाद हरीश ने सबसे पहले बेटे का गला दबाकर हत्या की थी।
जबकि पुलिस पूछताछ में हरीश ने बच्चे के कत्ल का इल्जाम रवि पर लगाया था। घर में वारदात के दौरान हरीश ने जिस निर्ममता को दर्शाया था उससे रवि अंदर से टूट गया था। पत्र में उसने लिखा था कि उसने अपने भाई को आकर बताया कि उससे डबल मर्डर हो गया है और वो काफी दुखी और आत्मग्लानि महसूस कर रहा है। बच्चे की मौत को वो भूल नहीं पा रहा था।
पत्र में उसने लिखा जेल में तिल तिल कर मरने से अच्छा एक बार में मर जाना है। उसने मरने से पहले माना कि उसे बेहद अफसोस है कि इस हत्याकांड में वो शामिल हुआ, लेकिन उसने हरीश पर गलत जानकारी देने का आरोप भी लगाया। पत्र लिखने से पहले उसे पता चल गया था कि हरीश को पुलिस ने पकड़ लिया है
और हापुड़ टोल पर उसकी फोटो आने से गिरफ्तारी हो जाएगी। इस पर उसने घर वालों से बात करने के बाद गोली मारकर सुसाइड कर लिया। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि सुसाइड नोट से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने में मदद मिलेगी।