Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

दहेजलोभियों ने की विवाहिता की हत्या !

  • हत्या या आत्महत्या के फेर में उलझी मवाना पुलिस, मायका पक्ष ने किया हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: दहेज की मांग पूरी न करने पर बुखार का ताना-बाना बुनकर ससुरालियों ने विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। विवाहिता की मौत की जानकारी मिलने पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर उत्पीड़न करने के बाद हत्या करने पर हंगामा कर दिया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस विवाहिता की हत्या और आत्महत्या के फेर में उलझ गयी।

मृतका के पिता ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पानीपत निवासी रमा मित्तल (25) पुत्री मुकेश मित्तल की शादी पांच साल पहले नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी पंकज बंसल पुत्र मुनीश्वर बंसल के साथ हुई थी।

रमा के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रुपये व वरना कार लाने की मांग करते चले आ रहे थे। दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोग आए दिन विवाहिता रमा मित्तल के साथ उत्पीड़न एवं मारपीट कर भूखा प्यासा रखने लगे।

विवाहिता ने 10 दिन पूर्व अपने घर फोन कर दहेज की मांग पूरी नहीं होती देख ससुरालियों से जान का खतरा जताया था। वहीं, रमा के भाई पर भी दो साल पहले रमा के पति पंकज बंसल ने जान से मारने की धमकी देते हुए गोली भी चलाई थी।

लोकलाज के चलते रमा के परिवार के सदस्यों ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। वहीं, ससुराल पक्ष के मुनीश्वर का कहना है कि गत 14 सितंबर को पुत्रवधू रमा ने अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया था, दो दिन पहले वह उसे घर पर लेकर आए थे।

अचानक बुखार के कारण अस्पताल में दिखाया, लेकिन चिकित्सकों द्वारा मना करने पर मेरठ ले गए। विवाहिता रमा मित्तल की दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों द्वारा मारने की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बस स्टैंड चौकी प्रभारी उपेन्द्र मलिक ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांतकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

विवाहिता के पिता मुकेश मित्तल ने पति पंकज बंसल समेत छह लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मायके आकर महिला पर जानलेवा हमला

सरधना: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी ससुराल वालों ने ईकड़ी गांव में मायके आकर विवाहिता पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि महिला के पुत्र को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की कोशिश भी की। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़िता ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ईकड़ी गांव निवासी मोनिका पुत्री राजकुमार ने बताया कि वर्ष 2004 में सकी शादी हापुड़ के बाबूगढ़ में हुई थी।

शादी में परिजनों ने काफी दान दहेज दिया था। मगर कम दहेज की बात कहकर ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते। पिछले कुछ वर्षों से महिला अपने बच्चों के साथ मायके में ही रह रही है। बीते शनिवार को आरोपी ससुराल वाले वहां पहुंचे और महिला के पुत्र सन्नी को जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे।

विरोध करने पर आरोपियों ने महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने कोतवाली पहुुंच कर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img