पीसीएस की तैयारी में जी जान से जुटे, सफलता जरूर मिलेगी
जनवाणी संवाददात |
मेरठ: जिंदगी तो सभी जीते है, लेकिन खास वे लोग होते हैं जो किसी खास मकसद के लिए जीते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण बना मेरठ का रिंकू। यूपी पुलिस की सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास करके मेरठ के रिंकू ने परिवार का नाम रोशन किया। रिंकू का अभी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हुआ था और वह फिरोजाबाद में ट्रेनिंग पर हैं।
रिंकू के पिता बब्लू सिंह प्लम्बर का काम करते हैं। मजबूत हौसले के बल पर यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बना है। पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने की सूचना पर परिवार में खुशी का माहौल है। सिपाही के पद से एसआई की परीक्षा पास करने के बाद अब रिंकू का सपना पीसीएस बनने का है।