- संक्रमण नॉन कांटेक्ट केसों की तेजी से बढ़ रही संख्या ने बढ़ाई चिंता
- चिकित्सकों की राय में कोरोना के नए मुटेशन संक्रमित करने की रफ्तार पहले से ज्यादा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सेकेंड वेव में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे केसों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। उन्हें संक्रमितों के इलाज व उनको भर्ती करने के लिए तमाम स्वास्थ्य सेवाओं को एक बार फिर से रिव्यू करने को भी कहा है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि सेकेंड वेव में जिस तेजी से केस सामने आ रहे हैं, उसके चलते प्राइवेट अस्पतालों की सेवाओं की भी जरूरत पड़ सकती है।
इसी के मद्देनजर सीओओ कार्यालय की ओर से आनंद हॉस्पिटल के अलावा मुलायम सिंह यादव व सुभारती मेडिकल प्रशासन को चिट्ठी भेजी गयी है। कोरोना की दूसरी वेव को लेकर आईएमए के यूपी प्रेसीडेंट डा. महेश बंसल का कहना है कि जिसको कोरोना की सेकेंड वेव कहा जा रहा है।
दरअसल कोरोना का नए स्टेन में मुटेशन हुआ है। यानि अब वायरस ने अपनी मारक क्षमता बदल दी है। विशेषज्ञों ने इसको मुटेशन बताया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि यह तेजी से फैलेगा। जिसके चलते बड़ी संख्या में ऐसे भी केस आएंगे जो किसी पूर्व के संक्रमित के कांटेक्ट से नहीं हैं, लेकिन राहत की बात यही है कि डेथ रेट नहीं बढेगा।
आईएमए के पूर्व सचिव व वरिष्ठ चिकित्सक शिशिर जैन का कहना है कि सेकेंड वेव में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन जहां तक तैयारियों की बात है तो जो प्राइवेट अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के आग्रह पर पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन डा. शिशिर जैन का मानना है कि संक्रमण भले ही तेजी से बढ़ेगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह पहले जैसा नुकसानदेह साबित नहीं होगा। इस बार जो स्टेन आया है अध्ययन से पता चला कि वह शोर तो बहुत करेगा मसलन केस तेजी से बढेÞगे, लेकिन डेथ रेट कंट्रोल में रहेगा।
लोगों की लापरवाही घातक
कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के बीच स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी मुसीबत कोविड गाइड लाइन खासतौर से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों की लापरवाही है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन का कहना है कि लोगों की यही लापरवाही कोरोना के ग्राफ को बढ़ने में मददगार साबित हो रही है। उन्होंने हैरानी जतायी कि केसों के लगातार बढ़ने के बाद भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोग जागरूक होने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस को एक बार फिर से सख्ती करनी चाहिए ताकि संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाए जा सकें।
घबराए नहीं, तैयार है मेडिकल
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों के मद्देनजर एलएलआरएम मेडिकल के प्राचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार का कहना है कि कोरोना की फर्स्ट वेव में मेडिकल के स्टाफ ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके चार्ज संभालने के बाद डेथ रेट पूरी तरह से नियंत्रण में किया गया। जहां तक संक्रमितों के इलाज की बात है तो घबराने जैसी कोई बात नहीं। मेडिकल पूरी तरह से तैयार है। न तो दवाओं की कमी है और न ही स्टॉफ की। कोरोना को इस बार भी मिलकर हराएंगे।
नए केस बने हैं मुसीबत
सेकेंड वेव में स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत वो केस बने हैं जो पहली बार संक्रमित हो रहे हैं। मसलन उनको किसी कांटेक्ट से संक्रमण नहीं लगा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान ऐसे केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे केसों में स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी मुसीबत उस कैरियर की तलाश है, जिसने संक्रमण पहुंचाया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार कोरोना गुप्त कैरियर की मार्फत हमला कर रहा है, लेकिन यदि सावधानी बरती जाए तो गुप्त हमलावार से आसानी से मुकाबला संभव है।
शहर की पॉश कालोनियों में कोरोना की दस्तक, 37 नए केस
शहर की कई पॉश कालोनियों में शुक्रवार को कोरोना की धमाकेदार एंट्री हुई है। संक्रमण के 37 नए केस मिले हैं। वहीं, दूसरी ओर नौचंदी के कैलाशपुरी गली नंबर एक इलाके में संक्रमण की चेन बन गयी है। यहां तीन नए केस मिले हैं। 11 केस सबसे पहले मिले थे।
यह जानकारी सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही यहां संक्रमित केसों की संख्या 21645 पर जा पहुंची है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 4648 सैंपल टेस्ट के लिए मेडिकल की माइक्रोबोयलॉजी लैब में जांच को भेजे गए थे। इनमें से 37 सैंपल संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि अभी 2560 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
जिन कालोनियों में संक्रमण के केस मिले हैं उनमें राधा गोविंद गंगासागर, गंगानगर, गंगासागर मवाना रोड, कृष्णा गार्डन गंगानगर, 171 आबूलेन सदर, ग्रीन पेराडाइज ए टू जेड, आर्य नगर, कंकरखेड़ा, सुशांत सिटी अंसल, विश्वा एन्क्लेव काम्प्लेक्स, गुप्ता कालोनी, गोल्ड कोस्ट कालोनी रोहटा रोड, सूर्या कालोनी तेज विहार फाजलपुर, अनूप नगर फाजलपुर कंकरखेड़ा, काबलीगेट मवाना, मेन स्ट्रीट मानसरोवर, रति कुंज मानसरोवर सिविल लाइन, गली नंबर आठ मानसरोवर, अंसल सुशांत सिटी, शास्त्री नगर, कैलाशपुरी राजेन्द्र नगर, गली नंबर एक कैलाशपुरी, यहां पहले भी 11 केस मिल चुके हैं। राजेन्द्र नगर शास्त्रीनगर, देवपुरी, न्यू किशनपुरा बागपत रोड, बेगमबाग, सरधना व जुल्हेड़ा भी शामिल हैं। संक्रमितों में कामकाजी घरेलू महिलाएं, कारोबारी, घरेलू नौकर, छात्र, शिक्षक, कैदी, हेल्थ केयर वर्कर भी शामिल हैं।
दौराला क्षेत्र में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले
क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को हुई जांच में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तीनों पॉजिटिव लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। दौराला सीएचसी प्रभारी डा. आशुतोष ने बताया कि शुक्रवार को दौराला सीएचसी, एटूजेड व लावड़ में कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया गया। इस दौरान 200 लोगों की जांच की गई। जांच में एटूजेड के दो व दौराला चीनी मिल का एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला।
मोदीपुरम क्षेत्र में पूर्व में एटूजेड कॉलोनी में ही सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कॉलोनी में फिर से दो लोग पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं, दौराला चीनी मिल में भी फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है।
मिल कर्मी के पॉजिटिव मिलने के बाद मिल अधिकारियों ने सभी को मास्क पहनकर रखने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए है। अभी तक दौराला क्षेत्र में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पूर्व में तीन लोग समौली में पॉजिटिव पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक छह लोगों के पॉजिटिव मिलने पर जांच का दायरा बढ़ा दिया है।