- करवाचौथ और दीवाली नजदीक होने की वजह से बाजारों में होने लगी चहल-पहल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पति की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती है। चार नवंबर को इस वर्ष यह त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए महिलाओं ने तैयारियां शुुरू कर दी है। करवाचौथ को लेकर दुकानदारों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि कोविड-19 की वजह से बाजारों की रौनक पिछले कुछ समय से फीकी पड़ी हुई थी, लेकिन करवाचौथ और दीवाली नजदीकी होने की वजह से बाजारों में लंबे समय के बाद रौनक देखने को मिल रही है।
इस साल सबसे ज्यादा डिजाइनर कपड़ों की डिमांड हैं, लेकिन सदाबहार कही जाने वाली साड़ियों को भी महिलाओं द्वारा खूब सराहा जा रहा है। आबूलेन स्थित अप्सरा शॉप के संचालक अमित ने बताया कि इसबार कोरोना की वजह से मार्किट डाउन था, लेकिन अब लोगों ने खरीदारी शुरु कर दी है।
इस समय डिजानर सूटों की काफी डिमांड की जा रही हैं। सर्दी का मौसम नदजदीक होने की वजह से सिल्क आदि के सूट भी काफी बिक रहे है। जिनकी कीमत दो हजार से शुरु होकर 10 हजार तक है। वहीं कॉटन के सूट व डिजानर गाउन आदि भी खूब बिक रहे है।
मैचिंग ज्वैलरी है खास
सजना की खातिर सुंदर दिखने के लिए हर सजनी को मैचिंग ज्वैलरी ही चाहिए। इसलिए महिलाएं अपनी ड्रेस से मैच करती हुई ज्वैलरी की अधिक खरीदारी कर रही है।
लहंगे और गाउन की रही अधिक डिमांड
इस बार करवाचौथ पर महिलाओं ने लहंगे और गाउन की अधिक खरीदारी की है। शहर के बड़े-बड़े शोरूमों पर इस समय महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है और बेगमपुल, सदर आदि में मौजूद कपड़ों के शोरूमों पर लहंगे, गाउन, इंडो वेस्टर्न, सूट आदि की अधिक डिमांड की जा रही है।