- आईपीएल में सट्टेबाजी, 17 मोबाइल, दो लैपटॉप और डेढ़ लाख बरामद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आईपीएल को लेकर सट्टेबाजी तेज हो गई है। मुंबई और दिल्ली में बैठे बुकी अपने पंटरों के जरिए यूपी के कई जिलों में आॅनलाइन सट्टा चला रहे हैं। सदर और लालकुर्ती पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 10 सटोरियों को पकड़ कर उनके पास से 17 मोबाइल, डेढ़ लाख रुपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गए लोगों में एक आरोपी डीएम आफिस में कार्यरत एक बाबू भी है।
शनिवार को एएसपी ईरज राजा ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि लालकुर्ती और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए होटल लाभ महल और स्टार प्लाजा स्थित चाय की कैंटीन पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने सुशील गुप्ता, जयदीप सिंह, सौरभ भटनागर, गौरव राठौर, ईशांत सिंह, सहर्ष गुलाटी, वासिफ शरीफ, सादिक, एहतशाम और शादाब नाम के 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया।
इनमें ईशांत सिंह डीएम आफिस का कर्मचारी है। सटोरियों के कब्जे से दो लैपटॉप, 17 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक लाख 40 हजार नगदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान पता चला है यह सभी आरोपी दिल्ली में बैठे बुकी से लाइन लेकर आईपीएल के मैच पर आॅनलाइन सट्टा लगा रहे थे।
एएसपी के मुताबिक सट्टे के इस गोरखधंधे के मुख्य आरोपी मुंबई से इस पूरे गिरोह को संचालित कर रहे हैं। आज पकड़े गए लोगों में मुख्य सूत्रधार सुशील गुप्ता बताया जा रहा है। इससे पहले टीपी नगर पुलिस ने सटोरियों को पकड़ा था। सिविल लाइन पुलिस ने भी सटोरियों को पकड़ कर नगदी और मोबाइल बरामद किये थे।
आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले भेजे जेल
थाना टीपी नगर क्षेत्र में आईपीएल पर सट्टा लगाते हए धर्मेंद्र अरोडा, मोहित अरोड़ा, निवासी टीपी नगर व नईम अहमद रशीद नगर, रवि गुलाटी निवासी न्यू देवपुरी मेरठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय एसीजेएस कोर्ट संख्या-सात दिनेश कुमार की अदालत में पेश किया गया था। जहां से न्यायालय ने चारों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।