Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी की ढांग गिरी, तीन की मौत

  • काम्प्लेक्स निर्माण की खुदाई के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भावनपुर थाना क्षेत्र के गंगानगर एक्सटेशन के यू पॉकेट में बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी की ढांग गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि चार श्रमिक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद थाना पुलिस, सदर देहात सीओ और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।

दो मृतकों की शिनाख्त रायबरेली निवासी के रूप में हुई हैं। तीसरा मरने वाला श्रमिक बिहार का रहने वाला था। तीनों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिये हैं। ये हादसा दोपहर 12.30 बजे का हैं।

काम्प्लेक्स निर्माण की खुदाई के दौरान ये बड़ा हादसा हुआ हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खुदाई करते वक्त मिट्टी की ढांग गिरी है, जिसमें तीन श्रमिक दब गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई हैं। एक श्रमिक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों के नाम रामचन्द्र (44) पुत्र मंगल निवासी हलदौर रायबरेली, गुरु (45) निवासी रायबरेली, रामप्रवेश निवासी बिहार के रूप में शिनाख्त हुई हैं।

खुदाई में सात श्रमिक लगे हुए थे, जिसमें 20 फीट गहराई में खुदाई चल रही थी। श्रमिक रामचन्द्र इन सभी श्रमिकों को लेकर मेरठ आया था। हालांकि इस काम्प्लेक्स निर्माण का बेसमेंट समेत मानचित्र स्वीकृत हैं। ये घटना गंगानगर थाना क्षेत्र के यू पाकेट की बतायी गयी हैं। उधर, प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि इस काम्प्लेक्स का बेसमेंट के साथ मानचित्र स्वीकृत हैं।

गंगानगर एक्सटेंशन के यू पॉकेट के प्लाट नंबर-290 मई 2023 में मानचित्र स्वीकृत हैं। इस घटना को प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बेहद दु:खद बताया है। बेसमेंट की खुदाई कितनी हो रही थी, इसकी आज जांच कराई जाएगी। ये भी देखा जाएगा कि मानचित्र में जो स्वीकृत है, उतनी गहराई से खुदाई की जा रही थी या फिर ज्यादा खुदाई कर दी गई थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img