जनवाणी संवादाता |
मेरठ: शहर में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 आंकी गई। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सात माह में दूसरी बार भूकंप
मेरठ में 7 माह में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 12 फरवरी 2021 को भी शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, तब इसका केंद्र पंजाब और दिल्ली एनसीआर था। दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। यही कारण है कि इसका असर आसपास के कई जिलों में देखने को मिला था।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
2
+1
+1
+1