Thursday, April 24, 2025
- Advertisement -

आसानी से बढ़ायें बच्चों की इम्यूनिटी, करें ये उपाय

फीचर डेस्क |

सर्दियां वैसे तो ज्यादातर लोगों को पसंद होती हैं लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह मौसम बच्चों में कई हेल्थ प्रॉब्लम्स भी लेकर आती है। सर्दियों के मौसम के साथ ही कोविड -19, मलेरिया, डेंगू जैसी बामारियों के चपेट में आने की संभावना बनी रहती है।

child3

संक्रमण की वृद्धि रोकना पैरेंट्स के हाथ में नहीं लेकिन आप अपने बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने के प्रयास कर सकते हैं। जिससे वे बीमारियों की चपेट में जल्दी न आने पायें और यदि संक्रमण के शिकार हो भी जायें तो उन्हें इससे उबरने में आसानी हो। सर्दियों के मौसम के दौरान बच्चों की इम्यूनिटी को सुधारने के लिए ये उपाय करें।

गर्म पानी पिएं

बच्चों में अक्सर ये प्रवृति होती है कि वे फ्रिज से सीधे बर्फ का पानी या ठंडा पानी निकाल कर पी लेते हैं।

child

सर्दियों में ठंडा पानी पीने से कई तरह के सांस संबंधी संक्रमण या सूजन की स्थिति हो सकती है। उन्हें या तो गर्म पानी या उबला हुआ और ठंडा पानी दे। पानी को जीरा या किसी अन्य जड़ी-बूटी के साथ भी उबाल कर दे सकते हैं।

तले-भुने भोजन से परहेज करें

सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग मसालेदार और तली हुई चीजें खाना पसंद करते हैं। बच्चों को फ्रेंच फ्राइज या नगेट्स आदि जैसे डीप फ्राई खाना भी बहुत पसंद होता है. लेकिन ऐसे स्नैक्स से बचने की कोशिश करें और इसके बजाय उन्हें ओवन में भुना या बेक किया हुआ ऑप्शन उपलब्ध करायें।

food

अनावश्यक एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग से बचें

बच्चों को होने वाले सामान्य सर्दी और हल्के फ्लू जैसे लक्षणों का स्वाभाविक रूप से इलाज किया जाना चाहिए और बहुत अधिक एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग से बचना चाहिए जब तक कि इसकी अत्यधिक आवश्यकता न हो। बहुत अधिक एंटीबायोटिक का सेवन इम्यूनिटी को बाधित कर सकता है।

anti

बच्चों को बाहर खेलने दें

बाहर खेलने से न केवल बच्चों के मूड और मेंटल एक्टिवटी में सुधार होता है, बल्कि धूप और नैचुरल एनवायरमेंट के संपर्क में आने का अवसर भी मिलता है। यह इम्यूनिटी को एक्टिव कर सकता है और उन्हें संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार करने में मदद करता है।

children

तिल या सरसों के तेल से शरीर की मालिश

सर्दियों में बच्चों को सप्ताह में कम से कम एक या दो बार तिल या सरसों के तेल से मालिश और फिर नमक के पानी से गर्म स्नान करवाना चाहिए। यह सर्कुलेशन में सुधार करके और इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है जिससे बच्चे मजबूत बनते हैं।

grp

तिल के तेल में विटामिन ई भी होता है, जो एक एंटी-ऑक्सीडेंट है। जो त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है। इसमें फेनोलिक कंपाउंड भी होते हैं। जिनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img