शारजाह, भाषा: बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने केवल नौ रन देकर चार विकेट लिये जिससे ट्रेलब्लेजर्स ने गुरुवार को यहां महिला टी-20 चैलेंज के दूसरे मैच में वेलोसिटी को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज इंग्लैंड की एक्लेस्टोन ने 3.1 ओवर में नौ रन देकर चार विकेट चटकाकर स्वप्निल प्रदर्शन किया। उन्हें अनुभवी झूलन गोस्वामी (13 रन देकर दो विकेट) और राजेश्वरी गायकवाड़ (13 रन देकर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला जिससे ट्रेलब्लेजर्स ने बल्लेबाजी का फैसला करने वाली वेलोसिटी को 15.1 ओवर में महज 47 रन पर समेट दिया। इसके बाद ट्रेलब्लेजर्स ने 48 रन के छोटे से लक्ष्य को 7.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। डायंड्रा डॉटिन और ऋचा घोष क्रमश: 29 और 13 रन बनाकर नाबाद रहीं। बुधवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में सुपरनोवाज को हराने वाली वेलोसिटी के नेट रन रेट पर गुरुवार को मिली इस हार से काफी असर पड़ेगा जो उनके लिए नुकसानदायी भी साबित हो सकता है। ट्रेलब्लेजर्स ने इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी शुरूआत की क्योंकि वेलोसिटी की गेंदबाजों ने कोई भी ढीली गेंद नहीं फेंकी। डॉटिन और कप्तान स्मृति मंधाना (06) को बाउंड्री लगाने में परेशानी हो रही थी।